Movie prime

Bhujriyan Mahaparva:  मध्य प्रदेश में मनाया जाता है ये अनोखा पर्व, 300 फीट ऊंचे पेड़ पर लगाया जाता है निशाना 

 

Bhujriyan Mahaparva : भारत में अलग-अलग त्यौहार मनाए जाते है. आज हम आपको एक ऐसे त्यौहार के बारे में बता रहे है जो मध्य प्रदेश में बड़े अनोखे तरीके से मनाया जाता है. हम बात कर रहे है मध्य प्रदेश के भुजरियां पर्व(Bhujriyan Mahaparva) की.

इस त्यौहार को मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के झुकरजोगी गांव में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. भुजरियों का त्योहार बड़े ही अनोखे अंदाज में मनाया जाता है, जो आप लोगों ने कभी न तो देखा होगा और न ही सुना होगा.

इस पर्व पर 300 फीट ऊंचे पेड़ पर एक नारियल को बांधा जाता है. उसके बाद गांव के लाइसेंस धारी बंदूक के निशानेबाज यहां इकट्ठा होते है. फिर सभी निशानेबाज अपनी बंदूक की गोली से निशाना लगाकर नारियल को फोड़ते है.

नारियल के नीचे गिरने के बाद ही भुजरियों को विसर्जित करने की परंपरा है. इस त्यौहार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से लगभग 120 किलोमीटर दूर विदिशा के ग्राम झूकरजोगी में मनाया जाता है.

ये परंपरा कई सदियों से इस गांव में चली आ रही है.  माना जाता है कि जब तक बंदूकधारी बंदूक से 300 फीट ऊंचे बंधे नारियल को फोड़ ना दे, तब तक भुजरियां विसर्जित नहीं किया जा सकता है.  

पुरानी मान्यताओं के अनुसार यहां पर हाथी घोड़े और साज सज्जा के साथ यह पर्व मनाया जाता था. इस परंपरा को आल्हा उदल के जमाने से निभाया जाता है. आल्हा खंड में भी एक जगह भुजरियों की लड़ाई का उल्लेख है.

पुराने समय में भुजरियां लूटा जाता था. इस लिए अब हर साल भुजरियों को सुरक्षित विसर्जित के लिए इस तरह हथियारों के साथ भुजरियों विसर्जित किया जाता है.  

इस प्रथा को जिंदा रखने के लिए सरकार गांव के 25 से ज्यादा बंदूकधारियों को लाइसेंस दिया है. मंदिर के सामने एक चौक के नजदीक गांव की सभी भुजरियां इकट्ठी होती है.

इस दिन महिलाएं नृत्य करती है और मंगल गीत गाए जाते हैं. इस त्योहार पर कई गांवों के हजारों लोग इस आयोजन में शिरकत करते हैं.