Movie prime

Bhopal station : भोपाल के रेलवे स्टेशन पर इस दिन से ऐसी और नॉन एसी के साथ महिला यात्रियों के लिए वेटिंग हॉल शुरू होगा

Bhopal station: Waiting hall for women passengers will start at Bhopal railway station from this date along with AC and non-AC
 

रेलवे स्टेशन पर इसी महीने के अंत में एसी और नॉन एसी के साथ महिला यात्रियों के लिए वेटिंग हॉल उपलब्ध हो जाएंगे। प्लेटफॉर्म नंबर-1 के साथ 6 नंबर की तरफ स्थित वेटिंग हॉल का रेनोवेशन अंतिम चरण में है। बताया जा रहा है कि प्लेटफॉर्म नंबर-6 की ओर जो एसी वेटिंग हॉल है, उसके रेनोवेशन में करीब 10 दिन और लग सकते हैं। इस वजह से यात्रियों को दिक्कत हो रही है।

प्लेटफॉर्म नंबर-1 की ओर स्थित वेटिंग हॉल के कांट्रेक्टर ने करीब छह महीने पहले कांट्रेक्ट छोड़ दिया था।

इस वजह से रेल प्रशासन को नए सिरे से टेंडर प्रक्रिया करनी पड़ी। सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया का कहना है कि जल्द ही वेटिंग हॉल शुरू कर दिए जाएंगे।

चाय-नाश्ता तक

प्लेटफॉर्म नंबर-1 की ओर मौजूद

एसी वेटिंग हॉल में यात्रियों के लिए समोसे-कचोरी, चाय-कॉफी आदि की सुविधा ऑन पेमेंट मिलेगी। प्लेटफॉर्म नंबर-6 की ओर भी यह सुविधाएं शुरू की जाएंगी। बताया जा रहा है कि दोनों ही तरफ के वेटिंग हॉल की साइज लगभग एक जैसी कर उनका रेनोवेशन किया जा रहा है।