Bhiwadi Stadium: राजस्थान के इस जिले में 15 करोड़ की लागत से बनेगा खेलों का नया केंद्र, जल्द होगा काम शुरू
Bhiwadi Stadium : हाल ही में राजस्थान सरकार ने भिवाड़ी को एक बड़ी सौगात देने जा रही है. बताया जा रहा है कि भिवाड़ी में खिलाड़ियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ नया स्टेडियम बनाया जा रहा है. इस स्टेडियम का काम पूरा हो चुका है.
बताया जा रहा है कि जल्द ही दूसरे चरण का काम शुरू हो जाएगा. इस स्टेडियम को बनाने के लिए सरकार के 15 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस स्टेडियम में आधुनिक मल्टीपरपज हॉल और शूटिंग रेंज का निर्माण किया जाएगा.
साथ ही अत्याधुनिक सुविधाएं होने से खेल प्रशिक्षण और तैयारी में सुधार होगा. इस स्टेडियम में स्क्वैश कोर्ट, टेबल टेनिस, चेस, कैरम और जिम की सुविधा भी दी जाएगी.
इसी के साथ स्टेडियम में चार गेस्ट रूम और एक हॉल बनाया जाएगा, जहां रेसलिंग, बॉक्सिंग, ताइक्वांडो जैसे इनडोर खेल हो सकेंगे. स्टेडियम में पिस्टल शूटिंग के लिए शूटिंग रेंज भी बनाई जाएगी.
इस स्टेडियम में फिलहाल स्विमिंग पूल नहीं बनेगा और एकेडमिक ब्लॉक को पवेलियन के कमरों में शिफ्ट किया जाएगा. इस स्टेडियम से खिलाड़ियों को भिवाड़ी में खेल के क्षेत्र में कॅरियर बनाने का अवसर मिलेगा.
स्टेडियम के पहले चरण में पवेलियन, बैडमिंटन कोर्ट, सीसी रोड का काम पूरा हो चुका है. साथ ही आउटडोर खेल के तहत बॉस्केटबॉल, वॉलीबॉल, लोन टेनिस और कबड्डी कोर्ट का काम भी पूरा हो चुका है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले चरण में इंडोर बैडमिंटन हॉल, फुटबॉल, हॉकी, 400 मीटर आठ लेन रेसिंग ट्रैक, पवेलियन, वॉलीबॉल, कबड्डी कोर्ट, सार्वजनिक शौचालय, चारदीवारी, पाथवे, अंदर की सडक़, विद्युतीकरण का काम हुआ है. दूसरे चरण का काम जल्द पूरा हो जाएगा.