Movie prime

Bedroom Vastu : बेडरूम में भूलकर भी न करें ये गलती, वरना हो जाएंगे कंगाल 

 

Bedroom Vastu Mistakes : कहा जाता है कि लोग अपने बेडरूम को बहुत ही सजा कर रखते है. लेकिन कई बार बेडरूम में कुछ ऐसी जगह पर सामान रख देते है जिससे आपको काफी नुकसान हो जाता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार बेडरूम घर की सकारात्मक ऊर्जा का एक प्रमुख केंद्र होता है. अगर आप इसमें कुछ गलतियां करते है तो इससे आपको मानसिक तनाव के साथ आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.  

बेडरूम से जुड़े वास्तु दोष घर में कलह, आर्थिक संकट, पति-पत्नी में विवाद इत्यादि समस्या उत्पन्न करते हैं. चलिए आज हम आपको बताते है कि बेडरूम में कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए. 

सोने की दिशा

वास्तु शास्त्र के अनुसार बेडरूम में सोते समय सिर उत्तर दिशा में नहीं होना चाहिए. उत्तर दिशा में सिर करके सोने से नकारात्मक ऊर्जा आकर्षित होती है. इससे आपको आर्थिक हानि हो सकती है.

बेडरूम में हमेशा सिर को दक्षिण या पूर्व दिशा में रखकर सोना चाहिए. इसे वास्तु शास्त्र में शुभ माना गया है. इससे मानसिक शांति और आर्थिक स्थिरता दोनों प्राप्त होती हैं.

शीशे का स्थान

वास्तु शास्त्र के अनुसार बेडरूम में बेड के ठीक सामने शीशा कभी नहीं होना चाहिए. जब आप वहां सोते है तो आपका प्रतिबिंब दर्पण में दिखता है तो ये नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है और तनाव व दरिद्रता का कारण बन सकता है. दर्पण को उत्तर या पूर्व दिशा में रखें और रात में उसे कपड़े से ढक दें.

साफ-सफाई और व्यवस्थितता

वास्तु शास्त्र के अनुसार बेडरूम को कभी भी गंदा या अव्यवस्थित नहीं रखना चाहिए. इससे बेडरूम में नकारात्मक ऊर्जा आकर्षित होती है.  बेडरूम को हमेशा साफ, हवादार और सुव्यवस्थित रखना चाहिए. अगर आपकी जरूरत की चीज नहीं है तो आप उसे कमरे से बाहर निकल सकते है.

गैजेट्स का अधिक प्रयोग

वास्तु शास्त्र के अनुसार बेडरूम में टीवी, मोबाइल, लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रयोग करने से नींद और मानसिक शांति में बाधा आती है. इन्हें बेड से दूर रखें या बेडरूम को गैजेट-फ्री जोन बनाएं.

दीवारों का रंग

वास्तु शास्त्र के अनुसार बेडरूम में गहरे रंग जैसे काला या गहरा भूरा रंग नहीं होना चाहिए. ये रंग नकारात्मकता और आर्थिक अस्थिरता बढ़ाते हैं. आप अपने बेडरूम में हमेशा हल्के रंग जैसे सफेद, गुलाबी या हल्का नीला का प्रयोग करें. इससे शांति और सकारात्मकता आती हैं.