Ayushman Card : घर बैठे इस सरकारी App से ऐसे बनाएं आयुष्मान कार्ड, बस करना होगा ये काम
Ayushman card Apply Online : भारत सरकार भारतवासियों के लिए हर रोज कोई न कोई नई योजना लागू करती रही है. सरकार ने एक योजना शुरू की हुई है जिसका नाम आयुष्मान कार्ड.
आयुष्मान कार्ड की मदद से आप लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त में करवा सकते है. इस आयुष्मान कार्ड से आप प्राईवेट और सरकारी किसी भी अस्पताल में मुफ्त में इलाज करवा सकते है. अब आप आयुष्मान कार्ड की इस ऐप से घर बैठे कार्ड बना सकते है.
आयुष्मान कार्ड ऐसे बनवाएं
1. अपने फोन में Ayushman App डाउनलोड करें और अपनी पसंद की भाषा चुनें.
2. फिर लॉगिन करें और Beneficiary पर क्लिक करें.
3. इसके बाद कैप्चा और मोबाइल नंबर भरना होगा.
4. आपके फोन में Search For Beneficiary का पेज खुल जाएगा.
5. उसमें PM-JAY स्कीम को सिलेक्ट करके अपने राज्य, जिला और आधार नंबर भरके लॉगिन करें.
6. इसके बाद परिवार में किसका आयुष्मान कार्ड बना है उसकी लिस्ट दिख जाएगी. जिनका भी कार्ड नहीं बना, उनके नाम के आगे Authenticate लिखा होगा.
7. उस पर टैप करें, आधार नंबर डालकर OTP भरें और फिर फोटो क्लिक करनी होगी.
8. इसके बाद सदस्य का फोन नंबर और उसका आपके साथ रिलेशन भरें.
9. फिर e-KYC पूरी करने के बाद फॉर्म सबमिट करें.
10. एक हफ्ते में डिटेल्स वेरिफिकेशन के बाद उस सदस्य का कार्ड ऐप से डाउनलोड कर सकते हैं.
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए डॉक्यूमेंट्स
इस कार्ड को बनवाने के लिए आपके पास आधार कार्ड, फोन नंबर, राशन कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो होनी बहुत जरूरी है. अगर आपके पास इनमें से लेबर कार्ड, ई-श्रम कार्ड या कोई सरकारी पहचान पत्र हैं, तो आप इसकी मदद से आयुष्मान कार्ड को आप घर बैठे बना सकते है.