हरियाणा में आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज इस तारीख से प्राइवेट अस्पतालों में नहीं होगा
हरियाणा में प्राइवेट हॉस्पिटलों का आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज का 400 करोड रुपए से भी अधिक भुगतान हरियाणा सरकार में अभी लंबित है। इस कारण इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने 7 अगस्त से आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज नहीं करने का फैसला लिया है।
IMA HARYANA के अध्यक्ष डॉक्टर महावीर पी जैन, महासचिव डॉक्टर धीरेंद्र के सोनी, पूर्व प्रधान डॉक्टर अजय महाजन, ima के आयुष्मान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉक्टर सुरेश अरोड़ा ने आयुष्मान प्राधिकरण हरियाणा की कार्यकारी अधिकारी को पत्र देकर 7 अगस्त से कार्ड धारकों का इलाज नहीं करने की सूचना दी है।
सरकार के साथ पिछली से भी बैठकों का जिक्र करते हुए अभी तक भुगतान नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि यदि आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज नहीं होता है तो इसकी जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग के उन अधिकारियों की होगी जो बैठक करने के बावजूद उनमें होने वाले फैसले लागू नहीं करते हैं।
IMA पदाधिकारी ने बताया : कि 8 जनवरी को मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ बैठक में भरोसा दिया गया था कि सभी अस्पतालों के लंबित भुगतान 15 दिन में कर दिए जाएंगे। परंतु 3 फरवरी को मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के साथ बैठक हुई जिसमें फिर भरोसा दिलाया गया की 10 मार्च के बाद सभी व्यवस्थाएं पटरी पर आ जाएंगी । लेकिन अभी तक भी किसी व्यवस्था में सुधार नहीं हो पाया है।