Movie prime

पति की गला घोंटकर हत्या, बिस्तर पर सांप रखकर गुमराह करने का प्रयास, अब प्रेमी व प्रेमिका खा रहे जेल की हवा

पति की गला घोंटकर हत्या, बिस्तर पर सांप रखकर गुमराह करने का प्रयास, अब प्रेमी व प्रेमिका खा रहे जेल की हवा
 

 तीन बच्चों की मां रविता ने अपने छह महीने के प्यार में ही अपने बॉयफ्रेंड अमरदीप को इस कदर दीवाना कर दिया ​कि उसने रविता के साथ मिलकर उसके पति अमित की हत्या कर दी। मामले को गुमराह करने के लिए अमित के बिस्तर पर सांप रख दिया, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उसकी हत्या की गई। अब रविता अपने प्रेमी अमरदीप के साथ जेल की हवा खा रही है। दोनों के प्रेम की कहानी भी अजीब है। पुलिस पूछताछ में उनकी लव स्टोरी सामने आई है। छह महीने पहले ही दोनों मिले थे और इन 6 महीनों में ही दोनों ने हत्या को अंजाम तक दे दिया। 


अमित के घर पहली बार गया था अमरदीप
पुलिस पूछताछ में अमरदीप ने बताया कि वह अमित के साथ काम करता था। दोनों अच्छे दोस्त भी बन गए थे। अक्तूबर 2024 में अमित एक बार अमरदीप को अपने घर ले गया। यहां उसने खाना खाया। इसी दौरान उसने रविता को देखा था। घर से वह दाल-भात खाकर वापस आ गया लेकिन रविता को भूल नहीं पाया। फिर एक दिन वह अमित को लेने उसके घर गया तो दोबारा रविता से बात हुई। उस दिन रविता से उसने अपने प्यार का ​इजहार किया, लेकिन रविता ने इसका कोई जवाब नहीं दिया। डर के मारे उसने दोबारा को​शिश नहीं की। एक महीने बाद बाजार में उसकी मुलाकात रविता से हुई। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे के नंबर ले लिए और फोन पर बात होने लगी। रविता ने अमरदीप को बताया कि अमित उसे बहुत पीटता है। संबंध में जानवरों जैसे बनाता है। रविता ने वीडियो कॉल करके अपने शरीर के निशान भी दिखाए, जो अमित के पीटने से लगे थे। अमरदीप ने बताया कि वह ऐसी बातों से इतना भावुक हो गया कि उसने अमित की कैद से रविता को छुटाने का फैसला कर लिया और उससे शादी करने का मन बना लिया। इसके बाद वह जब भी मौका मिलता रविता से मिलने उसके घर जाता, जब अमित घर पर नहीं होता। 


अमित ने मारपीट की, हाथ में 15 टांके आए
अमरदीप ने पुलिस को बताया कि एक दिन अमित को उसका और रविता के बारे में पता चला गया। उसने रविता को भी पीटा। 23 मार्च को अमित ने उसे भी बुरी तरह से पीटा। इससे मेरे हाथ में 15 टांके आए। बाद में अमित ने उसके पीछे चार-पांच लड़के लगा दिए। वह लड़के उसके घर भी आए। वह जहां भी मिलता मुझे बार-बार मारने की धमकी देता था। रविता ने भी कहा कि अमित उसे बहुत परेशान कर रहा है। मैंने रविता को तलाक देने के लिए भी कहा लेकिन अमित तैयार नहीं हुआ। 
गूगल पर सर्च किए मर्डर करने के तरीके
इस बाद दोनों ने ठान ली की अमित को किसी भी तरीके से रास्ते हटाना है। अमरदीप ने बताया कि इसके बाद रविता गूगल पर मर्डन करने के तरीके खोजने लगी। इसके साथ ही पुलिस से बचने के उपाय भी खोजने लगी।  5 अप्रैल को रविता के साथ अमित ने फिर मारपीट की। इसके बाद रविता का फोन आया कि तुम एक सांप का इंतजाम कर लो। किसी भी तरीके से अब अमित को रास्ते से हटाना ही है। 


हत्या का दिन 12 अप्रैल
लोगों को शक नहीं हो इसलिए रविता अमित को लेकर सहारनपुर में माता शांकभरी देवी के दर्शन के लिए गई। यहां वे उसने इंस्टाग्राम पर वीडियो भी पोस्ट की। उधर अमरदीप सांप का इंतजाम करने लग गया। नि​खिल नामक एक लड़के ने उसकी सपेरे से डील करवाई। एक हजार रुपये उसने सांप खरीदा और सांप को लेकर घर आ गया। तय समय के अनुसार रात को रविता अमित से झगड़ा करके साथ वाले कमरे में सोने चली गई। इसके बाद रात को वह अमित के घर सांप लेकर पहुंचा। इस दौरान अमित गहरी नींद में सोया हुआ था। सांप को हमने डर के मारे झोले से नहीं निकाला, क्योंकि हमें डर था कि कहीं यह हमें ही न डस ले। फिर हमने अमित की गला दबाकर हत्या करने की योजना बनाई। रविता ने उसके हाथ पकड़े मैंने अमरदीप का गला दबा दिया। वह हाथ पैर मारता रहा, लेकिन 3 मिनट में ही वह शांत हो गया। फिर हम सांप को अमित के बगल में रखकर मैं बाहर आ गया और रविता साथ वाले कमरे में चली गई। 


बिस्तर पर मिला सांप
13 अप्रैल सुबह जब बच्चे अपने पिता के कमरे में गए तो वहां पर सांप देखा। इसके बाद रविता भी चिल्लाती हुई कमरे में गई। वहां सांप बैठा था। वह रोने, चिल्लाने का नाटक करने लगी। पड़ोसियों की भी भीड़ लग गई। लोगों ने भी समझा कि सांप के डसने से ही ​अमित की मौत हुई है। मौके पर वन विभाग की टीम भी पहुंची और पुलिस भी। सभी को यकीन हो गया कि अमित की मौत सांप के काटने से हुई है। 


पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा
अमित के चाचा को कुछ शक हुआ। उसने कहा कि अंतिम संस्कार अभी नहीं करेंगे पहले इसका पोस्टमार्टम करवाएंगे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि अमित की मौत गला दबाने से हुई है। चिकित्सकों को अ​मित के शरीर में कहीं जहर नहीं मिला। इसके बाद पुलिस को रविता पर संदेह हो गया। पांच घंटे की पूछताछ में ही रविता ने सब कुछ उगल दिया। बाद में पुलिस ने अमरदीप को गिरफ्तार कर लिया और उससे भी पूछताछ की। दोनों के ब्यान दर्ज किए गए। अब दोनों जेल की हवा खा रहे हैं।