crop prices today :त्योहारों का मौसम शुरू होते ही चना और दाल के भाव में भारी तेजी ,मांग बढ़ी
जानकारों के अनुसार, बीते सप्ताह से ही बाजार में चने की आवक तो सामान्य बनी हुई है, लेकिन लेवाली अचानक बढ़ने से दामों में तेजी आना शुरू हो गई थी। अब यह तेजी और भी तेज हो गई है। कारोबारी मान रहे हैं
कि आने वाले 10 से 15 दिनों में चना और ऊपर जा सकता है, क्योंकि मांग लगातार बनी रहने वाली है। इसी के साथ चना दाल के भाव में भी 100 रुपए प्रति क्विंटल तक की तेजी दर्ज की गई है। घरेलू उपयोग और होटल-ढाबों में खपत के चलते इसकी मांग भी बढ़ी है। वहीं, उड़द दाल में भी 100 रुपए प्रति क्विंटल और मसूर दाल में 50 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी देखी जा रही है। थोक बाजार के जानकार बताते हैं कि दालों की कीमतों में यह उछाल फिलहाल मांग आधारित है, क्योंकि अभी फसलों की ताजा आवक शुरू नहीं हुई है। त्योहारी डिमांड के चलते व्यापारियों ने पहले से स्टॉक उठाना शुरू कर दिया है, जिससे बाजार में सक्रियता भी नजर आ रही है। थोक बाजार में दाम बढ़ने का असर अब खुदरा बाजार में भी दिखाई देने लगा है।
उज्जैन मंडी में आज फसलों के भाव
गेहूं लोकवन 2938 बोरीब
2700 से 2976 गेहूं मालवराज पोषक 2580 से 2627 गेहूं पूर्णा 2640 से 2700 गेहूं गज्जर मिल 2550 से 2583 गेहूं देशी मिल 2575 से 2610 गेहूं हर्षिता 3100 सोयाबीन 3600 बोरी 4300 से 4434 चना 18 बोरी 5520 चना डालर 108 बोरी 4951 से 9231 रायड़ा 1 बोरी 9390 मूंग हरा 3 बोरी 3636 से 7400 तिल्ली 5 बोरी 4551 से 6790 रुपए प्रति क्विंटल के भाव रहे।
आलू, प्याज, लहसुन मंडी : आलू आवक 650 कट्टे 600 से 1300 प्याज आवक 8300 कट्टे 400 से 1350 लहसुन आक्क 1700 कट्टे 2000 से 7900 रुपए के भाव रहे।
नामली मंडी मैं गेहूं सोयाबीन सहित अन्य फसलों के भाव:
गेहू लोकवान 2501 से 2765, सोयाबीन पीला 2300 से 4378, लहसून 1000 से 12000, प्याज 200 से 1201 रुपए।
नीमच मंडी गेहूं मक्का जो इत्यादि भाव: गेहूं 2420 से 3145,मक्का 2042 से 2225, जौ 1950 से 2442, उड़द 3700 से 7060, चना 5300 से 6190, मसूर 4800 से 7600, चना डॉलर 5500 से 9850, सोयाबीन 3675 से 4460, रायड़ा (सरसों) 4500 से 7240, मूंगफली 2800 से 5511, अलसी 5500 से 7460, तिल्ली 4100 से 9500, पोस्ता 100000 से 147000, मैथी 4000 से 6651, धनिया 4400 से 7500, अजवाइन 7001 से 13500, इसबगोल 3700 से 12001, कलौंजी 9000 से 20681, लहसुन 4551 से 14800, प्याज 425 से 1370, अश्वगंधा 9000 से 30700, किनोवा 1400 से 4100 रुपए।
उज्जैन तेल बाजार
सोयाबीन तेल 15 किलो 2070, सोयाबीन तेल 13 किलो 1830, तेल सनफ्लावर 13 किलो 2120 रुपए।