Movie prime

Aqua Metro Line Extension: नोएडा के इस इलाके में शुरू होगी एक्वा मेट्रो विस्तार, जल्द शुरू होगा काम 

 

Aqua Metro Line Extension : हाल ही में दिल्ली सरकार ने ग्रेटर नोएडा के वासियों को एक बड़ी सौगात देने जा रही है. बताया जा रहा है कि नोएडा मेट्रो की एक्वा लाइन को ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक बढ़ाया जाएगा.

इस प्रोजेक्ट के लिए पब्लिक इनवेस्टमेंट बोर्ड यानी पीआईबी में प्रस्तुति की तैयारियां चल रही हैं. एक्वा मेट्रो विस्तार होने से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों को बहुत फायदा मिलेगा. एक्वा मेट्रो काम दो चरणों में पूरा किया जाएगा.

बताया जा रहा है कि पहले चरण में सेक्टर-51 से सेक्टर-2 तक मेट्रो लाइन बनाई जाएगी. उसके बाद दूसरे चरण में ग्रेटर सेक्टर-2 से ग्रेटर सेक्टर-5 तक मेट्रो लाइन बनाई जाएगी. इस प्रोजेक्ट से करीब 4 लाख लोगों को फायदा मिलेगा.

इससे पहले सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा डिपो तक के लिए एक्वा लाइन चल रही है. जिसे अब बढ़ा कर सेक्टर-142 तक कर दिया जाएगा. इस मेट्रो लाइन की कुल लंबाई 17.435 किलोमीटर होगी और इसमें 11 स्टेशन होंगे.

वहीं, नोएडा में 3.33 किलोमीटर का रूट होगा, जिसमें 3 स्टेशन बनेंगे. इसके अलावा, नोएडा में 14.105 किलोमीटर का रूट होगा, जिसमें 8 स्टेशन होंगे. एक्वा मेट्रो विस्तार के लिए सरकार के  2,991.60 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

इसके लिए भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार दोनों 12.97-12.97 प्रतिशत पैसा देंगी. इस प्रोजेक्ट में  सेक्टर-70, सेक्टर-122, सेक्टर-123, ग्रेटर सेक्टर-4, इकोटेक-12, ग्रेटर सेक्टर-2, ग्रेटर सेक्टर-3, ग्रेटर सेक्टर-10, ग्रेटर सेक्टर-12 और नॉलेज पार्क-5 स्टेशन बनाएं जाएंगे. बताया जा रहा है कि 3 महीने में ये प्रोजेक्ट शुरू हो जाएगा.