Movie prime

Ancient Temple : सिर्फ एक ही पिलर पर खड़ा है ये रहस्यमयी मंदिर, दुनियाभर से लोग आते है महादेव के दर्शन के लिए  

 

Ancient Temple : हमारे देश में बहुत से ऐसे मंदिर जो आज भी किसी रहस्य से कम नहीं है. आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बता रहे है जो सदियों से एक ही पिलर पर खड़ा है. आज तक कोई भी इसका रहस्य नहीं जान पाया है.

ये  प्राचीन मंदिर महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के पहाड़ी किले पर स्थित हरिश्चंद्रगढ़ में स्थित है. ये मंदिर अपने अनोखी बनावट और रहस्या के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है.  बताया जाता है कि इस केदारेश्वर गुफा मंदिर का निर्माण कलचुरी राजवंश द्वारा 6वीं शताब्दी में करवाया गया था.  

मंदिर की गुफा में 5 फिट ऊंचा शिवलिंग है. जिसके चारों तरफ पिलर बने हुए. सबसे हैरानी की बात ये है कि चार में से तीन पिलर टूटे हुए है. एक पिलर पर पूरी छत टिकी हुई है. ये चार पिलर चार युगों को दर्शाते हैं जैसे सत्य युग, त्रेता युग, द्वापर युग और कलियुग.

ये दुनिया का पहला उदाहरण है जो एक ही पिलर पर पूरा मंदिर टिका है. लोगों का मानना है कि  ये आखिरी स्तंभ कलियुग को दर्शाता है और जब ये भी गिर जाएगा तो दुनिया खत्म हो जाएगी.

ये भी माना कि इस  शिवलिंग को मानव निर्मित नहीं बल्कि प्राकृतिक रूप से निर्मित है. शिवलिंग के चारों ओर लभगभ 3 से 4 फिट बर्फ का ठंडा पानी है और इस पानी के बीच ये 5 फिट का शिवलिंग विराजमान है. माना जाता है कि ये पानी सर्दियों में गुनगुना हो जाता है.