Haryana news : अधिक बारिश के अलर्ट के बीच 5 सितंबर तक सभी विभागों के फील्ड अधिकारियों की छुट्टियां रद्द
हरियाणा में 5 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी हो चुका है, जिसके चलते फील्ड अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी की तरफ से आज अधिकारियों को मुख्यालय में रहने के आदेश जारी किए गए हैं। हरियाणा सरकार की तरफ से जारी लेटर में यह भी बताया गया है कि इस अवधि में मुख्य सचिव या गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की मंजूरी के बिना किसी भी अधिकारी को छुट्टी नहीं दी जाएगी।
बारिश और बाढ़ को लेकर अब तक हरियाणा में क्या-क्या हुआ
पब्लिक हेल्थ विभाग की छुट्टियां कैंसिल, कम सैनी ने अपना यूएई दौरा रद्द किया, पंचकूला के तीन ब्लॉक में स्कूलों की छुट्टियां
हरियाणा में अब तक ढाई लाख एकड़ फसल डूब चुकी है कृषि विभाग का बताना है कि 800 करोड रुपए के लगभग नुकसान हो चुका है, अभी भी सिरसा, भिवानी, जींद, रोहतक, हिसार, अंबाला, फतेहाबाद पानीपत समेत कई जिलों में फसले डूबी हुई है