Movie prime

Gjab Beach in world: ये है दुनिया का सबसे अनोखा समुद्री तट, यहां घूमने के लिए करें इन नियमों का पालन

 

Gjab Beach in world : दुनिया में हर किसी को घूमने-फिरने का शौक होता है. बहुत से लोग किसी हिल स्टेशन पर जाते है और कुछ लोग समुद्र तट पर घूमने जाते है. दुनिया में बहुत से समुद्र तट देखने को मिल जाएंगे. इन समुद्र तट पर देसी और विदेशी लोग सनबाथ लेते है.

कुछ ऐसे विदेशी पर्यटक होते है जो बाजार और कहीं भी ऐसे कपड़े पहन कर जाते है, जिससे लोगों को शर्मिंदगी महसूस होने लगती है. हाल ही में फ्रांस का एक मामला सामने आया है. फ्रांस के मेयर ने शहर में स्विमसूट पहनकर घूमने वाले लोगों को एक चेतावनी दी है.

इस चेतावनी को लेस सैबल्स ड’ओलोन (Les Sables d’Olonne) के मेयर यानिक मोरो (Yannick Moreau) द्वारा दी गई है, जिन्होंने फेसबुक पोस्ट में घोषणा की कि अगर कोई व्यक्ति सड़कों पर ‘आर्ध नग्न’ पकड़ा जाता है तो उसे €150 ($175) का जुर्माना लगाया जाएगा.

साथ ही मेयर ने लिखा कि ये सब  सबलाइस (Sablais) के लोगों के सम्मान के लिए किया जा रहा है. यहां के कुछ लोगों को पंसद नहीं है कि वे बिना कपड़ों के घूमें. साथ ही मेयर ने ऐलान किया कि बाजारों, दुकानों और सड़कों में भी एक बुनियादी सार्वजनिक स्वच्छता नियम लागू किए जाएंगे.

अगर कोई व्यक्ति बिना कपड़ों के रहना चाहता है तो वो शख्स समुद्र तट का इस्तेमाल कर सकते है. दुनिया भर में कई ऐसे समुद्र तट हैं, जहां लोग अर्ध नग्न, बिना कपड़ों के आराम करते हैं.

विदेशी पर्यटकों के लिए ये आम बात है. आज हम आपको एक ऐसे समुद्र तट के बारे में बता रहे है जहां पर लोग बिना कपड़ों के घूमते है. यहां घूमने के लिए कुछ नियम बनाएं गए है. 

बीच के नियम

-बिना कपड़ों के बीच पर अलग अलग नियम होते है. जरूरी नहीं कि यहां जाकर बिना कपड़ों या आर्ध नग्न होकर घूमना ही है. इन बीच पर आप कपड़े पहन सकते हैं या नहीं भी पहन सकते हैं.

- बिना कपड़ों के समुद्र तट का मतलब ये नहीं है कि आप यहां पर कोई गलत हरकतें करें. कई देशों में ऐसा करने में पर सख्त कार्रवाई या गिरफ्तारी की जाती है. 

- इस बीच पर आकर आप बिना अनुमति किसी की फोटो भी नहीं ले सकते हैं. 

- फ्रांस का Cap d’Agde दुनिया के सबसे बड़े और प्रसिद्ध बिना कपड़ों के बीच में से एक है. 

भारत में भी हैं ऐसे नग्न बीच (Beaches In India)

फिलहाल अभी तक भारत में ऐसा कोई बीच नहीं है, जहां पर लोग बिना कपड़ों के और आर्ध नग्न घूमें. कुछ तटों पर बिना कपड़ों के लोग देखे जा सकते हैं, लेकिन वे भी विदेशी पर्यटक होंगे.

भारत के इन बीचेज पर विदेशी पर्यटक अधिक आते हैं, जैसे- गोवा स्थित ओजरान बीच विदेशी पर्यटकों के बीच अधिक लोकप्रिय है. यहां के अंजुना बीच पर भी आपको कुछ पर्यटक टॉपलेस सनबाथ लेते दिख जाएंगे.

केरल के ओम बीच पर किसी भी तरह की रोक-टोक नहीं है. आराम से सनबाथ का मजा ले सकते हैं.