Haryana News: हरियाणा प्रदेश में 15 जून तक सभी सड़कों का होगा सुधारीकरण, नायब सरकार ने किया बड़ा ऐलान
Haryana News: हरियाणा प्रदेश में सड़कों की उदारीकरण को लेकर आना है सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। प्रदेश सरकार ने राज्य में सभी सड़कों के सुधारीकरण हेतु 15 जून डेडलाइन रखी है। सरकार द्वारा निर्धारित किए गए लक्ष्य के अनुसार संपूर्ण प्रदेश में 15 जून तक टूटी सड़कों का जीर्णोद्धार किया जाएगा।
हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा की गई घोषणा के अनुसार प्रदेश की सभी सड़कों की हालात के सुधार के लिए रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। 15 जून से पहले पहले सड़कों की सुधारीकरण का काम पूरा भी कर लिया जाएगा। इसके अलावा चरखी दादरी में ओवरलोड और अवैध खनन के कारण हो रहे नुकसान को लेकर भी सरकार द्वारा कड़े कदम उठाए जाएंगे।
हरियाणा प्रदेश के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने चरखी दादरी में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में यह जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने बैठक में रखे गए कुल 15 परिवादों में से 6 का मौके पर ही समाधान कर दिया। इसके अलावा चार शिकायतों पर जल्द कार्रवाई करने हेतु अधिकारियों को निर्देश भी दिए। कृषि मंत्री ने बैठक के दौरान पांच शिकायतों को अगली बैठक में सुनवाई के लिए लंबित रख दिया।
अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर लगाई जाएगी लगाम
हरियाणा प्रदेश में सरकार अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर लगाम लगाने की तैयारी कर रही है। चरखी दादरी में कृषि मंत्री के सामने रखी गई अवैध खनन और ओवरलोडिंग की शिकायतों पर उन्होंने कहा कि ओवरलोड कई इलाकों की समस्या है। इस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन के अलावा विशेष टीम में भी लगाई गई है। ओवरलोड की समस्या का समाधान करने के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं।
अवैध खनन को लेकर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। फिलहाल जिले में अवैध खनन का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। बिजली विभाग से संबंधित ट्यूबवेल कनेक्शन का स्थान परिवर्तित करने की शिकायत पर कृषि मंत्री ने विभाग को अगले 07 दिन में समाधान के निर्देश दिए।