हरियाणा में 31 दिसंबर तक सभी सरकारी भवन सौर ऊर्जा से होंगे रोशन
हरियाणा में 31 दिसंबर तक सभी सरकारी भवन सौर ऊर्जा से रोशन होंगे। कुल 122 मेगावाट की अनुमानित सौर क्षमता वाले 4523 सरकारी भवनों का सर्वेक्षण पहले ही पूरा हो चुका है। वित्त वर्ष 2026-27 तक प्रधानमंत्री सूर्य घरः मुफ्त बिजली योजना के तहत दो लाख से अधिक रूफटाप सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना का लक्ष्य है।
मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने बृहस्पतिवार को आयोजित राज्य स्तरीय समन्वय समिति (एसएलसीसी) की बैठक में कहा कि प्रदेश सरकार न केवल सौर ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है, बल्कि हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि यह हर परिवार, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों मैं हर घर तक पहुंचे। ऊर्जा विभागके अतिरिक्त मुख्य सचिव एके सिंह ने बताया कि प्रदेश में अब तक 30 हजार 631 रूफटाप सोलर (आरटीएस) स्थापित किए जा चुके हैं।
कैथल जिले का बालू गांव प्रदेश का पहला आदर्श सौर ग्राम बन गया है, जबकि करनाल और कुरुक्षेत्र में
चयन प्रक्रिया चल रही है। आदर्श सौर ग्राम (एमएसवी) कार्यक्रम के तहत हर जिले में एक गांव को सौर ऊर्जा से संचालित आदर्श समुदाय के रूप में विकसित किया जाएगा।
5000 से अधिक आबादी वाले गांव एक करोड़ रुपये की केंद्रीय वित्तीय सहायता के पात्र है।