Ajab-Gajab: फिल्मों और टीवी शोज में हीरोइन इस तरीके से चलाती है साइकिल, वीडियो हुई वायरल
Ajab-Gajab: आप लोगों ने देखा होगा कि फिल्मों और टीवी शोज में हीरो और हीरोइन सड़क पर गाड़ी, बाइक और साइकिल चलाते हुए नजर आ जाते है. क्या आप लोग जानते है ये कैसे होता है? अगर नहीं, तो चलिए आज हम आपको बताते है.
फिल्मों में आप लोगों ने अक्सर देखा होगा कि हीरो और हीरोइन सड़कों पर गाड़ी और साइकिल चलाते हुए दिख जाते है. शूटिंग के समय में गाड़ी के अंदर से शूट होता है तो बाहर मूविंग फ्रेम यानी घूमती हुआ स्क्रीन लगा दी जाती है.
देखने वाले को ऐसा लगता है कि गाड़ी चल रही है. फिल्मों में कई बार साइकिल चलाने का सीन भी आता है. इस सीन को इस तरीके से फिल्माया जाता हो कि देखने वाले को रियल लगे.
आज हम आपको एक हीरोइन की BTS Video यानी बिहाइंड द सीन का वीडियो दिखा रहे है. इस वीडियो में आप देख सकते है कि साइकिल चलाने के लिए भी कई लोगों की मेहनत लगती है.
इस वीडियो में आप देख सकते है कि साइकिल के नीचे एक प्लेटफार्म लगाया गाय है और साइकिल को उसपर टिकाया हुआ है . साइकिल पर हीरोइन बैठी है और साइकिल को एक रस्सी से बांधा हुआ है. दूसरा व्यक्ति रस्सी से साइकिल को खींच रहा है.