Movie prime

Airport इस वजह से बनाए जाते है इतनी दूर गेट, बिजनेस में होती है मोटी कमाई

 

Why Airport Keeps Gates So Far Apart : आज के समय में लाखों लोग देश-विदेश जाने के लिए प्लेन में सफर करते है. प्लेन में सफर करने के लिए लोगों को एयरपोर्ट पर कई दूर टलना पड़ता है.

आप लोगों ने देखा होगा कि प्लेन से उतने के बाद आपको अपने गेट तक जाने के लिए काफी चलना पड़ता है. एयरपोर्ट पर गेट्स इतने दूर-दूर बनाए जाते है. इसके पीछे एक बिजनेस प्लान छुपा हुआ है. एयरपोर्ट पर लंबा-चौड़ा रास्ता बनाया जाता है.

जब यात्री लंबी उड़ान के बाद थक जाते हैं, तो वे खाने-पीने की चीजों के लिए एयरपोर्ट पर पैसे खर्च करते है. एयरपोर्ट को इस तरीके से डिजाइन किया जाता है कि गेट्स दूर-दूर रखते है. प्लेन से उतने और प्लेन में चढ़ने के लिए कम से कम 2-3 किलोमीटर चलना पड़ता है.

इस लंबे रास्ते में आपकी एनर्जी कम हो जाती है, और आप फूड कोर्ट्स की तरफ खिंचे चले जाते हैं. जब आप थक जाते है तो आपका शरीर को ग्लूकोज की जरूरत होती है, इसलिए उस समय आप कॉफी, बर्गर, सैंडविच या कोल्ड ड्रिंक खरीदने के लिए तैयार हो जाते हैं.

आपकी इस चीज का फायदा एयरपोर्ट वाले उठाते है. जब आप इन कैफे या फूड स्टोर्स के पास से गुजरते है, तो खाने-पीने की चीजों, कपड़ों, इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी चीजों पर आपका ध्यान जरूर जाता है.  

एयरपोर्ट जानबूझकर गेट्स को दूर-दूर बनाते हैं ताकि यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा समय दुकानों के पास बिताना पड़े. एयरपोर्ट का मुख्य बिजनेस सिर्फ टिकट या हवाई जहाजों से नहीं चलता, एयरपोर्ट सबसे ज्यादा दुकानों और रेस्तरां चलता है जो टर्मिनल के अंदर होते हैं.