Movie prime

हरियाणा के 18 गांवों की जमीन की बढ़ी कीमत, एयरपोर्ट और एक्सप्रेसवे से मिलेगा बड़ा फायदा

 

Haryana News: फरीदाबाद और पलवल के बीच स्थित 18 गांवों की तकदीर बदलने वाली है। यहां करीब 4500 एकड़ जमीन पर 12 नए सेक्टर और एक बड़ी टाउनशिप विकसित की जाएगी। यह योजना मास्टर प्लान 2031 का हिस्सा है और इसे हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण तथा स्टेट इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन मिलकर पूरा करेंगे।

योजना के तहत यहां सिर्फ रेजिडेंशियल सेक्टर ही नहीं बल्कि इंडस्ट्रियल टाउनशिप भी बनाई जाएगी। 18 में से 9 गांवों की लगभग 9000 एकड़ जमीन इस इंडस्ट्रियल टाउनशिप में शामिल होगी। इसका सीधा फायदा यहां के किसानों और स्थानीय लोगों को मिलेगा।

इन गांवों में सोतई, सुनपेड़, साहुपुरा, मलेरना, जाजरू, खेड़ी कलां, नचौली, ताजापुर, ढहकोला, शाहबाद, बदरपुर सैद, भैंसरावली, फत्तुपुरा, भुआपुर, जसाना, फरीदापुर, सदपुरा और तिगांव शामिल हैं। किसानों से जमीन के लिए आवेदन मांगे गए हैं, जिसकी अंतिम तिथि 31 अगस्त तय की गई है। खास बात यह है कि जमीन जबरन अधिग्रहित नहीं होगी।

किसान की सहमति के बाद ही रजिस्ट्री होगी और भुगतान उसी समय पूरा कर दिया जाएगा।यहां बनने वाले सेक्टरों में सेक्टर 94A, 96, 96A, 97A, 99, 100, 101, 102, 103, 140, 141 और 142 शामिल हैं। इनमें सेक्टर 100 को कमर्शियल हब के रूप में विकसित किया जाएगा, जबकि 96A और 97A में स्कूल, अस्पताल और सरकारी दफ्तर जैसी सुविधाएं होंगी।

सबसे बड़ी खूबी यह है कि ये नए सेक्टर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और जेवर एयरपोर्ट के बेहद करीब होंगे। साथ ही ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे और मेट्रो कनेक्टिविटी भी इस इलाके को मजबूत बनाएगी। इससे यहां रहने वाले लोगों को भविष्य में आधुनिक सुविधाएं आसानी से मिलेंगी।

रियल एस्टेट विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में यह क्षेत्र निवेश का बड़ा केंद्र बनेगा। मेट्रो, एक्सप्रेसवे और नए सेक्टरों की वजह से जमीन और प्रॉपर्टी की कीमतें तेजी से बढ़ेंगी। इस कारण इन 18 गांवों की एक-एक इंच जमीन भविष्य में बेहद कीमती हो जाएगी।