Movie prime

हिसार में एयर शो 21 को, 9 विमान हीरे की आकृति में भरेंगे उड़ान

 

हरियाणा हिसार महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पर 21 सितंबर को एयर शो की तैयारी,इस रोमांचक आयोजन में भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम अपने हैरतअंगेज हवाई करतबों से दर्शकों को रोमांचित करेगी। 19 और 20 सितंबर को ट्रायल फ्लाइट्स होंगी। जिला प्रशासन और एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीमें इसकी तैयारी में जुटी हैं। एयरपोर्ट डायरेक्टर मुकेश यादव ने बताया कि शो का आयोजन

भारतीय वायुसेना व जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से होगा। शो की शुरुआत डायमंड फॉर्मेशन से होगी। इसमें सभी 9 विमान एक साथ हीरे के आकार की आकृति में उड़ान भरेंगे। इसके बाद लूप एंड बैरल रोल जैसे हाइली स्किल्ड करतब दिखाए जाएंगे, जिसमें विमान आकाश में गोल या बेलनाकार चक्कर लगाते हैं। ये दृश्य अत्यंत रोमांचक व जोखिमपूर्ण होते हैं।


एयरपोर्ट पर नहीं होगी लैंडिंग, सिर्फ हवाई करतब

अधिकारियों के अनुसार, सूर्य किरण टीम अपने विमान सिरसा एयरबेस से उड़ाएगी और वहीं लौटेगी। हिसार एयरपोर्ट पर न तो कोई विमान टेकऑफ करेगा और न ही लैंडिंग होगी। एयर शो के दौरान एयरपोर्ट रन-वे का उपयोग केवल हवाई करतबों के लिए होगा। इसके साथ वायुसेना की पैरा ग्लाइडिंग टीम भी तिरंगा लेकर आसमान में रोमांचक प्रदर्शन करेगी। शो के दौरान पूरे क्षेत्र को नो-फ्लाई जोन घोषित किया जाएगा और ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।