Movie prime

हरियाणा में 5 जिलों की अग्निवीर भर्ती रैली 8 नवंबर से होगी, महिला उम्मीदवार भी लेंगी भाग

 

अग्निवीर योजना के तहत 8 से 15 नवंबर तक

होने वाली भर्ती रैली को लेकर गुरुवार को एसडीएम विनेश कुमार व अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ कर्नल वीके पांडे ने एसडीएम कार्यालय कैंट में बैठक की। इस भर्ती में अम्बाला, कैथल, पंचकूला, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर व करनाल के अभ्यर्थी शामिल होंगे। हरियाणा व हिमाचल व दिल्ली से महिला उम्मीदवार भी अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होंगी। 8 से 12 नवंबर तक 5 दिन पुरुष, 13 से 15 नवंबर तक महिला उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। भर्ती का जिम्मा आर्मी भर्ती कार्यालय अम्बाला के पास है।

विभागों को सौंपी जिम्मेदारी
एसडीएम ने वाटर टैंक के लिए नगर परिषद व स्वास्थ्य विभाग को जिम्मेदारी सौंपी। इसी प्रकार शौचालय के लिए एमसी सदर, इंटरनेट सुविधा के साथ कंप्यूटर(computer) के लिए एनआईसी(Aiv), आधार डाटा(Aadhar data) जांच के लिए क्रिड विभाग, लैब टेक्नीशियन(technician) के लिए डीआईओ, बस सेवा के लिए रोडवेज, ला एंड आर्डर व मैटल डिटेक्टर के लिए पुलिस की डयूटी लगाई