Agiculture News: फसलों में कीटनाशक दवा छिड़कते समय इन बातों का रखें खास ध्यान, वरना हो सकता है भारी नुकसान
Agiculture News : फसलों में कीटनाशक दवा छिड़कना बहुत जरूरी है. अगर ऐसा नहीं करते तो इससे फसलें खराब हो सकती है और इसमें कीड़ा लग जाता है. फसलों में दवाई छिड़कने से कई बार किसान भी बीमार हो जाते है.
आज हम आपको बता रहे है कि घान की फसल में कीटनाशक दवाई छिड़कते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए. आप फसलों में बेहद ही सुरक्षित तरीके से कीटनाशक दवा छिड़क सकते है.
खेतों में कीटनाशक का छिड़काव करते समय किसान सबसे पहले स्प्रे पंप की गुणवत्ता जांच लें. उसके बाद ही छिड़काव शुरू करें.
बरते ये सावधानियां
सही समय का चयन: सुबह या शाम के समय छिड़काव करें. जिस वक्त हवा और तापमान कम हो.
सही उपकरण का उपयोग: फसलों पर छिड़काव करने के लिए बिल्कुल सही उपकरण का इस्तेमाल करें. उपकरण को हर रोज साफ करें.
सुरक्षात्मक उपकरण पहनें: धान की फसलों पर छिड़काव करते समय मास्क, दस्ताने, गॉगल्स और सुरक्षात्मक कपड़े पहनें.
निर्देशों का पालन करें: कीटनाशक की बोतल पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और उनकी मात्रा का सही उपयोग करें.
हवा की दिशा का ध्यान रखें: खेत में छिड़काव करते समय हवा की उल्टी दिशा में छिड़काव करें.
बच्चों और जानवरों को दूर रखें: खेत में छिड़काव करते समय बच्चों और जानवरों को खेत से दूर रखें.
छिड़काव के बाद सफाई: खेतों में छिड़काव के बाद घर जाकर अच्छे से नहाएं और कपड़े जरूर बदलें और साथ में सभी उपकरणों को भी अच्छे से धोकर रखें. .
लकड़ी से बनाए घोल: कीटनाशक को पानी में घोलते समय लकड़ी का इस्तेमाल करें.