Movie prime

भारत में दिल्ली,मुंबई के बाद टेस्ला का तीसरा शोरूम खुलेगा हरियाणा में , जमीनों के रेट छुएंगे आसमान

After Delhi and Mumbai, Tesla's third showroom will open in Haryana, land rates will touch the sky
 

एलन मस्क दुनिया के जाने-माने बिजनेसमैन में से एक है, एलन मस्क की टेस्ला इंडिया मोटर एंड एनर्जी कंपनी ने दिल्ली मुंबई के बाद हरियाणा के गुरुग्राम में अपना तीसरा शोरूम खोलने की तैयारी  शुरू कर दी है। टेस्ला कंपनी ने सोहना रोड पर स्थित और ऑर्किड बिजनेस पार्क में 51000 वर्ग फुट से भी अधिक सुपर बिल्ट -अप एरिया 9 साल के लिए पटे पर ले लिया है। जहां पर  वेयरहाउस ,शोरूम ,सर्विस सेंटर बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

रियल एस्टेट एनालिसिस फार्म cre मैट्रिक्स ने बताया कि टेस्ला ने गढ़वाल प्रॉपर्टी से 33475 वर्ग फुट का चार्जेबल एरिया पटे पर लिया है। 

यह पट्टा 15 जुलाई 2025 से लिया गया है, जिसका रजिस्ट्रेशन 28 जुलाई को हो चुका है।