Indian Railway: छत्तीसगढ़ में 6 साल बाद छोटे स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव से यात्रियों को मिली सहूलियत, पहले दिन टिकट बुकिंग नहीं आई तेजी
Indian Railway: छत्तीसगढ़ प्रदेश में छह साल बाद मंडल और जोन के छोटे स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव फिर से शुरू हो गया है। इससे लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। अब हथबंद, बिल्हा और देवबलोदा, चरौदा स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव मिलने लगा है। पहले ही दिन से इन स्टेशनों पर यात्री एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर करने लगे हैं।
दैनिक यात्रियों ने रेलवे को कहा धन्यवाद
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 52 ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव देने का निर्णय यात्रियों के लिए राहत भरा साबित हो रहा है। यात्रियों ने रेलवे के इस सहयोगात्मक निर्णय के लिए आभार व्यक्त किया है। न्यू छत्तीसगढ़ स्कूल, हथबंद की प्रधान अध्यापिका एवं समाजसेविका अखिलेश्वरी शुक्ला, जो दैनिक यात्रियों की प्रतिनिधि के रूप में सामने आई, उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पहुंचकर मंडल रेल प्रबंधक को औपचारिक रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी से भी मुलाकात की और ट्रेनों के ठहराव से यात्रियों को होने वाली सुविधाओं, समय की बचत और सामाजिक प्रभावों पर सकारात्मक चर्चा की।
स्टेशनों में ट्रेन का हुआ स्वागत
1 सितंबर को पहली बार हथबंद रेलवे स्टेशन पर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के रुकने पर दैनिक यात्रियों और स्थानीय नागरिकों ने भव्य स्वागत किया। स्टेशन पर यात्रियों ने उत्साह और जोश के साथ रेलवे का आभार व्यक्त किया। लोगों का कहना है कि इन स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव से नौकरीपेशा वर्ग, रायपुर में उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले युवा और व्यापारिक गतिविधियों के लिए आने-जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। बिल्हा रेलवे स्टेशन पर बिलासपुर-नागपुर इंटरसिटी, सारनाथ, शालीमार और शिवनाथ एक्सप्रेस का ठहराव शुरू किया गया है। वहीं हथबंद स्टेशन पर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस और देवबलोदा चरौदा स्टेशन पर एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस का ठहराव दिया गया है। छोटे स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों की यह सुविधा स्थानीय यात्रियों के लिए काफी उपयोगी सिद्ध हो रही है।
टिकट बुकिंग में आई तेजी
बिल्हा स्टेशन पर चार ट्रेनों के ठहराव से रोजाना करीब 70 से 80 यात्री सफर करने लगे हैं, जबकि हथबंद से छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में दर्जनों यात्री चढ़-उतर रहे हैं। लंबी दूरी से आने वाले यात्रियों को अब रायपुर मुख्य स्टेशन तक पहुंचने के लिए अलग से बस या ऑटो लेने की जरूरत नहीं पड़ रही है, जिससे समय और पैसे दोनों की बचत हो रही है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि छोटे स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों का यह ठहराव स्थानीय व दैनिक यात्रियों के लिए बेहद उपयोगी और सुविधाजनक साबित हो रहा है।