Haryana news: प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में अब विद्यार्थियों को डॉक्युमेंट के अभाव में दाखिला नहीं रोका जा सकेगा। अब कोई भी विद्यार्थी जब स्कूल में दाखिला लेने आएगा व उसके पास परिवार पहचान पत्र या आधार कार्ड नहीं हैं तो दाखिला देने से कोई भी स्कूल मना नहीं कर सकेगा।
इस संदर्भ में स्कूल शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। कहा कि कुछ स्कूलों से रिपोर्ट मिल रही है कि के एडमिशन नहीं दिया जा बिना आधार कार्ड व पीपीपी के एडमिशन नहीं दिया जा रहा, ऐसा ठीक नहीं है। जो भी विद्यार्थी सरकारी स्कूलों में एडमिशन लेने आए, उसे तुरंत एडमिशन दिया जाए।
जो भी डॉक्युमेंट हैं, वे बाद में जमा कराए जा सकते हैं। इसके लिए स्कूल द्वारा अभिभावकों को कुछ समय दिया जाए। तब तक विद्यार्थी का दाखिला सरकारी स्कूल की किसी भी कक्षा में होना है तो उसे हर हाल में किया जाए। जब बच्चे का दाखिला स्कूल में किया जाए तो उसका एडमिशन ऑफलाइन रजिस्टर में दर्ज किया जाए।
एमआईएस पोर्टल पर स्टूडेंट का डेटा ऑफलाइन कालम में दर्ज किया जाएगा। जब डॉक्युमेंट्स आ जाएं तब ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया को पिछले साल की तरह पूरा किया जाए। काबिलेगौर है कि अब तक प्रदेश के सरकारी स्कूलों में करीब 19.52 लाख एडमिशन ऑनलाइन व 40 हजार ऑफलाइन हो चुके हैं। जिन स्कूलों में अब तक कम दाखिले हुए हैं, दाखिला संख्या बढ़ाने के लिए पहले ही कह दिया गया है। अबकी बार शिक्षा विभाग करीब 50 हजार ज्यादा दाखिले करने का दावा कर रहा है।