Good News: एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा जल्द देने वाले है गुड न्यूज, शादी के 2 साल बाद बनेंगे पैरेंट्स
Good News : हाल ही में सोशल मीडिया पर खबर खूब वायरल हो रही है. बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर अपनी जिंदगी से जुड़ी एक बड़ी खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की है.
इसमें आप देख सकते है कि परिणीति चोपड़ा ने हसबैंड राघव चड्ढा के साथ प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि वे दल्द हाँ 2 से 3 होने वाले है. परिणीति चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें एक खास केक दिखाई दे रहा है.
इस केक पर लिखा है ‘1+1=3’. परिणीति ने खुल कर प्रेग्नेंसी का जिक्र नहीं किया. इस फोटो को देखकर ये ही नजर आ रहा है कि परिणीति चोपड़ा प्रेग्नेंट है. साथ ही परिणीति ने अपने अकाउंट से एक वीडियो भी शेयर की है.
जिसमें परिणीति अपने पति राघव चड्ढा के साथ विदेश में घूमती नजर आ रही हैं. दोनों हाथों में हाथ डाले एक-दूसरे में खोए हुए टहलते दिख रहे हैं.
परिणीति ने इस पोस्ट पर लिखा, “हमारी छोटी सी दुनिया रास्ते में है… बेहिसाब रूप से धन्य महसूस कर रही हूं.” इसके बाद उनके फैंस उन्हें बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे है.