Ratlam News: प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत मिली सहायता राशि का दुरुपयोग रोकने के लिए आलोट नगर परिषद ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। जिन लाभार्थियों ने पहली किस्त प्राप्त करने के बावजूद घर निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया है, उनके बैंक खातों को जब्त करने के आदेश जारी किए हैं। नप सीएमओ सीताराम चौहान ने बताया कि कई हितग्राहियों को बार-बार नोटिस देने के बावजूद उन्होंने निर्माण शुरू नहीं किया बल्कि कुछ ने तो सहायता राशि (पहली किस्त ₹1 लाख) को अन्य व्यक्तिगत खचों में उपयोग कर लिया जिससे घर निर्माण रुक गया। कार्रवाई सरकारी धन का दुरुपयोग रोकने और योजना के नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है क्योंकि यह राशि केवल घर निर्माण के लिए ही दी जाती है।
नगर परिषद ने ऐसे सभी हितग्राहियों की सूची तैयार की है, जिन्होंने पहली किस्त लेने के बाद कोई प्रगति नहीं दिखाई, उनके खिलाफ यह कठोर कानूनी कदम उठाया गया है। नगर परिषद की चेतावनी के बाद अब रतलाम जिले के आलोट क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहली किस्त प्राप्त कर मकान नहीं बनाने वाले लोगों के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है।

