हरियाणा में बनेगा नया जंगल सफारी, होगा दुनिया में सबसे बड़ा
Haryana Jungle Safari: हरियाणा के अरावली क्षेत्र में दुनिया का सबसे बड़ा जंगल सफारी पार्क बनने जा रहा है। यह सफारी करीब 10,000 एकड़ क्षेत्र में विकसित की जाएगी, जिसमें विभिन्न प्रकार के वन्यजीव, पक्षी और जैव विविधता को संरक्षित किया जाएगा। इस परियोजना से न सिर्फ हरित पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि पर्यावरण और वन्यजीव संरक्षण की दिशा में भी अहम कदम होगा।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और वन एवं वन्यजीव मंत्री राव नरबीर सिंह के साथ गुजरात के जामनगर स्थित 'वनतारा' सफारी का दौरा कर योजना को लेकर जानकारी जुटाई। सफारी को पूरी तरह ईको-फ्रेंडली तकनीक से विकसित किया जाएगा।
इस सफारी के चलते स्थानीय युवाओं के लिए गाइडिंग, टूरिज्म, हॉस्पिटैलिटी जैसे क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। साथ ही, यह परियोजना क्षेत्रीय जलवायु और पर्यावरण संतुलन को बेहतर बनाएगी।पर्यटन और वन विभाग मिलकर इस प्रोजेक्ट को आकार देंगे।
मुख्यमंत्री सैनी खुद समय-समय पर इसकी समीक्षा कर रहे हैं और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सफारी पर्यावरण के अनुकूल हो। सरकार का लक्ष्य है कि यह पार्क देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करे और हरियाणा को इको-टूरिज्म में अग्रणी बनाए।यह जंगल सफारी सिर्फ पर्यटन स्थल नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक उदाहरण और प्रेरणा बनेगी।