Vande Bharat train : लोहारू और महेंद्रगढ़ क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात, वंदे भारत ट्रेन का होगा ठहराव, रेल मंत्री ने दी मंजूरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज ऑनलाइन माध्यम से राजस्थान के बांसवाड़ा से वंदे भारत एक्सप्रेस रेल का शुभारंभकरेंगे। यह अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित उच्च गति की रेल बीकानेर से दिल्ली कैंट के बीच संचालित होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस ट्रेन के लोहारू, महेंद्रगढ़ में ठहराव के लिए मंजूरी प्रदान कर दी है जिसके लिए वे उनकी आभारी हैं। वंदे भारत ट्रेन लोहारू और महेंद्रगढ़ क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात है।
किरण चौधरी ने कहा है कि वंदे भारत ट्रेन के लोहारू और महेंद्रगढ़ में ठहराव के लिए प्रधानमंत्री और केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया था जो उन्होंने स्वीकार कर लिया है। यह इस क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग थी।
उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के ठहराव से लोहारू एवं महेंद्रगढ़ जिलों के हजारों यात्रियों को प्रत्यक्ष लाभमिलेगा। उन्होंने कहा कि इस रेल के ठहराव से क्षेत्र की जनता को दिल्ली और राजस्थान तक आधुनिक, तेज एवं आरामदायक रेल सेवा उपलब्ध होगी। साथ ही विद्यार्थियों, व्यापारियों, उद्योगपतियों तथा कर्मचारियों के लिए यह सुविधा अत्यधिक लाभकारी सिद्ध होगी। इस ठहराव से न केवल आम यात्रियों की यात्रा सुगम होगी बल्कि व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में भी नए अवसरों का मार्ग प्रशस्त होगा। ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लिए यह सुविधा विकास की दिशा में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी।