Movie prime

5 star facilities : इन जेलों में कैदियों को मिलती है 5 स्टार वाली सुविधा, यहां जाकर आ जाएगा मजा

 

5 star facilities jail : जेल के नाम से हर कोई ड़रता है. ये एक ऐसी जगह है जहां पर जुर्म करने के बाद बतौर सजा दी जाती है. जेल में कैदियों से काम करवाया जाता है और कई बार मारपीट भी की जाती है.

आज हम आपके ऐसी जेलों के बारे में बारे में बता रहे है जहां कैदी जाने को तरसते है. इन जेलों में कैदियों को 5 स्टार जैसी सुविधाएं दी जाती है. 

स्टॉस्ट्रॉम जेल

स्टॉस्ट्रॉम जेल के बारे में तो जरूर सुना होगा. ये जेल डेनमार्क में बनी हुई है. इस जेल को 250 कैदियों के लिए बनाया गया है. इस जेल में कैदियों के लिए जिम, कला, और पशुपालन जैसी सुविधाएं दी जाती है. अगर कोई कैदी अपना काम शुरू करना चाहे तो कर सकता है. 

अरनजुएज जेल

अरनजुएज जेल स्पेन में स्थित है. इस जेल में कैदी अपने बच्चों के साथ रह सकते हैं. इस जेल में कैदियों के बच्चों के लिए स्कूल, प्लेग्राउंड जैसी सुविधाएँ दी जाती है. 

बास्टॉय जेल

बास्टॉय जेल नॉर्वे में स्थित है. इस जेल में लगभग 100 कैदी रह सकते है. इस जेल के कैदियों को हॉर्सराइडिंग, फिशिंग, सनबाथिंग और टेनिस जैसी सुविधाएं दी जाती है. इस जेल के कैदी कॉटेज में रहते हैं.

 जस्टिस सेंटर लियोबेन

जस्टिस सेंटर लियोबेन ऑस्ट्रिया में स्थित है. ये पूरी जेल शीशे की बनी हुई है. इस जेल में कैदियों के लिए प्राइवेट किचन, टीवी, जिम जैसी सुविधाएं मिलती है.