Hindi Cinema : 45 साल पहले इस एक्ट्रेस ने प्रिंस चार्ल्स को सबके सामने किया था KISS, 80 के दशक में रही थी खूब चर्चा में
Padmini Kolhapure : हिंदी सिनेमा में ज्यादातर फिल्में एक्टर और एक्ट्रेसेस के कारण हिट होती है. 80 के दशक में बहुत से ऐसे एक्टर और एक्ट्रेसेस थे जो हर एक फिल्म में अपनी जी-जान लगा देते थे.
आज हम आपको एक ऐसी ही सुपरहिच अदाकारा के बारे में बता रहे है जो अपने समय में फिल्मी जगत पर छाई रहती थी. हम बात कर रहे है पद्मिनी कोल्हापुरी की. पद्मिनी कोल्हापुरी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है.
80 के दशक में पद्मिनी कोल्हापुरी टॉप एक्ट्रेस में से एक थी. पद्मिनी मासूम चेहरे और शानदार एक्टिंग के बदौलत हिंदी सिनेमा अपनी अलग जगह बनाई. साल 1980 में प्रिंस चार्ल्स भारत यात्रा पर आए थे.
उस दौरान एक्ट्रेस ने उनका स्वागत करने साथ उनके गालों पर KISS करके फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं लंदन में भी तहलका मचा दिया था. भारत के साथ-साथ लंदन के अखबारों की सुर्खियां बन गई थी.
बता दें कि पद्मिनी कोल्हापुरी रिश्ते में सिंगर्स लता मंगेशकर और आशा भोसले की भतीजी लगती है. हिंदी सिनेमा में पद्मिनी ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर ही काम शुरू किया था. फिल्म 'यादों की बारात' और 'दुश्मन दोस्त' जैसी कुछ फिल्मों में पद्मिनी बाल कलाकार के रूप में नजर आईं.
उसके बाद 'इंसाफ का तराजू', 'आहिस्ता-आहिस्ता', 'प्यार झुकता नहीं', 'प्रेम रोग' जैसी फिल्मों में लीड रोल में काम किया. फिल्मों से पद्मिनी ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.