Movie prime
हरियाणा में 44 हजार दंपती व अपात्र ले रहे किसान सम्मान निधि, जांच होगी
 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में गड़बड़ी सामने आई है। प्रदेश में करीब 44 हजार दंपती ऐसे हैं जो सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं। 9700 से ज्यादा ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें जमीन बेचने वाले व खरीदने वाले दोनों ही योजना का लाभ ले रहे हैं। जिसने जमीन बेच दी है, वह इस राशि को लेने का हकदार नहीं है। करीब
1400 केस ऐसे सामने आए हैं, जिनमें कम उम्र के व अन्य व्यक्ति लाभ ले रहे हैं। 17 हजार ऐसे हैं, जो जमीन के पहले मालिक थे, लेकिन अब नहीं हैं। फर्द को लेकर भी तीन हजार से ज्यादा
केसों की जांच चल रही है। ऐसे लोगों की जांच कर वसूली की जाएगी। अब तक किसानों को 20 किस्त दी जा चुकी हैं। योजना का लाभ अब सभी किसानों को मिलता है।
पहले यह योजना छोटे व मध्यम किसानों के लिए शुरू की गई थी। एक जून 2019 से यह योजना सभी किसानों के लिए लागू की गई थी। इसमें शर्त ये है कि किसान की सरकारी नौकरी न हो, किसान इनकम टैक्स न अदा करता हो। मंत्री, पूर्व मंत्री, एमपी, एमएलए, पंचायत चेयरमैन व मेयर आदि इसके लिए योग्य नहीं होंगे। किसान को साल में तीन बार 2000-2000 रुपए की राशि मिलती है। यह राशि केंद्र सरकार की ओर से दी जाती है।

किसानों को अब तक ₹6917.37 करोड़ मिले

योजना केंद्र ने दिसंबर 2018 में शुरू की थी। योजना के तहत अबतक हरियाणा के किसानों को 6917.37 करोड़ रुपए की राशि मिल चुकी है। पहली किस्त के रूप में प्रदेश के 12.48 लाख से अधिक किसानों को 249.79 करोड़ रुपए मिले थे। जुलाई 2025 में 16.77 लाख किसानों को 353.69 करोड़ रुपए का लाभ मिला था।