बरसात में कूलर की उमस से छुटकारा पाने के 3 आसान उपाय
Humidity Home Remedies: गर्मी और बरसात के मौसम में कूलर चलाना मजबूरी बन जाता है, खासकर उन लोगों के लिए जिनके पास AC नहीं है। लेकिन बारिश में जब हवा में नमी बढ़ जाती है, तो कूलर से निकलने वाली हवा कमरे को चिपचिपा बना देती है। ऐसे में कूलर न बंद किया जा सकता है, न ही उमस में आराम से बैठा जा सकता है। यहां जानिए कुछ आसान टिप्स जो कमरे की उमस को दूर कर सकते हैं।
1. बेकिंग सोडा पोटली
कमरे की नमी को सोखने के लिए बेकिंग सोडा बहुत कारगर है। बस एक कपड़े में बेकिंग सोडा डालकर पोटली बनाएं और उसे कमरे के कोने में टांग दें। कूलर चलाते समय यह पोटली हवा में मौजूद नमी को सोख लेती है और चिपचिपाहट कम हो जाती है।
2. पंखा और वेंटिलेशन
केवल कूलर चलाने से नमी बढ़ती है। इसलिए कूलर के साथ-साथ पंखा या एग्जॉस्ट फैन भी चलाएं। साथ ही, खिड़की थोड़ी खुली रखें ताकि अंदर की उमस बाहर निकल सके और ताजी हवा आ सके।
3. बिना पानी के चलाएं कूलर
अगर हवा में बहुत नमी है तो कूलर बिना पानी के चलाएं। इससे मोटर की हवा तो मिलेगी लेकिन नमी नहीं बढ़ेगी। कूलर को खिड़की या दरवाजे के पास लगाएं ताकि ठंडी हवा अंदर आए और कमरे में ठंडक बनी रहे।