Movie prime

हरियाणा में 2000 आंगनबाड़ी केंद्रों को अपग्रेड करके सक्षम आंगनवाड़ी केंद्र बनाए जाएंगे

 

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 'सक्षम आंगनवाड़ी' योजना की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि 2000 आंगनवाड़ियों को सक्षम आंगनवाड़ी केंद्रों में अपग्रेड किया जाए।

 इनमें सभी आवश्यक सुविधाएं शीघ्र उपलब्ध कराई जाएंगी। अनुसूचित जातियों के लिए बनाए जाने वाले सामुदायिक भवनों को सौर ऊर्जा और वातानुकूलन जैसी आधुनिक सुविधाओं से युक्त किया जाएगा। 

इसके लिए एक समान डिजाइन तैयार किया जाएगा जिससे सभी स्थानों पर एक जैसी सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।

 खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव स्तर पर खेलों की पहचान कर खिलाड़ियों को आवश्यक खेल सामग्री प्रदान की जाए। इससे जमीनी स्तर पर ही प्रतिभाओं को निखारा जा सकेगा।