Chhattisgarh news: 16 हजार स्वास्थ्य कर्मचारियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा, स्वास्थ्य विभाग ने पांच मांगें पूरी करने आश्वासन
Chhattisgarh News: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों की हड़ताल पर अब तीव्र प्रतिक्रियाएं होने लगी हैं। हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों को सेवा से हटाए जाने के बाद विरोध में गुरुवार को प्रदेश के 16 हजार कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। वहीं प्रशासन का कहना है कि प्रदर्शनकारियों से ज्ञापन ले लिया गया है, लेकिन इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है। अपनी दस सूत्रीय मांगों को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारी पिछले 18 दिनों से हड़ताल पर बैठे हुए हैं।
पांच मांगें पूरी करने का दिया आश्वासन
जिन मांगों को लेकर संगठन द्वारा विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है, उनमें वोड-पे निर्धारण, संविलियन और स्थायीकरण लंबित 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि, रेगुलर भर्ती में आरक्षण, अनुकंपा नियुक्ति, ट्रांसफर पॉलिसी, मेडिकल लीव सहित अन्य सुविधाएं शामिल हैं। शासन ने इनमें से पांच मांगें पूरी करने आश्वासन दिया है। इन पांच मांगों में मेडिकल लीव, ट्रांसफर पॉलिसी शामिल है। 27 प्रतिशत के स्थान पर 5 प्रतिशत वेतन वृद्धि का प्रस्ताव भी शासन ने रखा है। इसके बाद भी अभी तक अंतिम सहमति नहीं बन पाई है।