धर्मनगरी में मंगलवार से इलेक्ट्रिक बसों का विधिवत संचालन शुरू हो गया। फिलहाल ये बसें 4 रूटों पर चलेंगी। दिवाली तक लोग इनमें फ्री सफर कर सकेंगे। शहर में 10 ई-बसें कुछ दिन पहले पहुंची थीं। रोडवेज बस स्टैंड से पिछले सोमवार से 8 दिनों तक इनका ट्रायल हुआ। हालांकि उद्घाटन 2 अक्टूबर को करना था, कार्यक्रम तय नहीं हुआ।
अब सीएम नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को गीता स्थली ज्योतिसर में रोडवेज की तरफ से कार्यक्रम में उद्घाटन किया। उन्होंने 10 ई-बसों को हरी झंडी देकर रवाना किया। सीएम के साथ पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा, रोडवेज महानिदेशक एवं एचसीबीएसएल के सीईओ सुजान सिंह, डीसी विश्राम कुमार मीणा ने ज्योतिसर से लेकर केयू सेकेंड गेट तक ई-बस में सफर किया।
ई-बस सेवा से देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को फायदा मिलेगा। ध्वनि, वायु प्रदूषण से भी राहत मिलेगी। अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव,
सूर्य ग्रहण मेला, सोमवती अमावस्या के साथ-साथ अन्य मेलों में ई-बस सेवा का यात्री फायदा उठा सकेंगे।
राज्य परिवहन ने राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन 2020 के अंतर्गत राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन के तहत हरियाणा और उसके आसपास के राज्य में पर्यावरण अनुकूल इलेक्ट्रिक बस सेवा चलाने का निर्णय लिया है।
10 नगर निगमों के लिए 50-50 बसें, अलग होगा डिपो
सीएम ने कहा कि सरकार ने सार्वजनिक परिवहन बस सेवा के लिए 10 नगर निगमों, पंचकूला, अम्बाला, यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, हिसार, गुरुग्राम व फरीदाबाद के लिए 50-50 ई-बसें खरीदने का निर्णय लिया है। इसमें कुल 500 बसें और दिल्ली, गुरुग्राम और अन्य आसपास के शहरों व उप-शहरों के निकट होने के कारण रेवाड़ी के लिए 50 बसें होंगी। सकल लागत अनुबंध (जीसीसी) मॉडल के तहत 12 मीटर मानक फ्लोर 375 एसी इलेक्ट्रिक बसों की खरीद का निर्णय लिया है। पहले पानीपत, यमुनानगर, करनाल, पंचकूला, हिसार, रोहतक, रेवाड़ी, सोनीपत में 5-5 व अम्बाला में 10 बसें ई-सेवा शुरू की। उन्होंने कहा कि 375 बसों के संचालन के लिए सभी 10 शहरों में अलग-अलग सिटी बस सेवा डिपो होगा। इसमें पानीपत इलेक्ट्रिक बस डिपो का निर्माण पूरा हो चुका है और यमुनानगर में शीघ्र पूरा होने वाला है।
पिपली से ज्योतिसर के लिए 2 बसों का संचालन होगा
कुरुक्षेत्र में 10 ई-बसों का संचालन किया है। इन बसों के लिए ज्योतिसर, पिहोवा, शाहाबाद, इस्माइलाबाद सहित 4 रूट बनाए गए हैं। पिपली से ज्योतिसर के लिए 2 बसों को संचालित किया जाएगा। रुटों को जिला प्रशासन, केडीबी ने बनाया