धीरजशाह नगर में चाकूबाजी,एक घायल
Sep 29, 2014, 21:32 IST
साधारण सी बात पर लड़ पडे रवि और विकास
रतलाम,29 सितम्बर (इ खबरटुडे)। कफ्र्यू की चपेट में आए रतलाम के रहवासी अब कफ्र्यू से उकताने और झल्लाने लगे है। इसी का नतीजा है कि आपस में झगडे भी होने लगे है। धीरजशाह नगर में आज शाम दो युवक आपस में लड़ पडे और इस झगडे में एक युवक मामूली रुप से घायल हो गया। दोनो युवक एक ही समुदाय के थे। अधिकारिक जानकारी के अनुसार धीरजशाह नगर की गली न.पांच व छ: में रहने वाले रवि टांक और विकास यादव की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और रवि टांक ने ने विकास यादव पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में विकास यादव को मामूली चोटें आई। उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। माणकचौक पुलिस ने विकास यादव के विरुध्द आपराधिक प्रकरण दर्ज उसकी तलाश शुरु कर दी है।