Movie prime

 नारी शक्ति स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ले -विधायक मथुरालाल डामोर

 
 

रतलाम  18 सितंबर(इ खबर टुडे ) ।  जिले में स्वस्थ नारी सशक्त भारत अभियान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संचालित किया जा रहा है, ग्रामीण माताएं बहने सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लें, सरकारी अस्पताल में सभी दवाइयां और पूरा इलाज मुफ्त उपलब्ध है।

 सरकारी अस्पताल में चिकित्सक पूरे समय उपस्थित रहकर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करें यह बात ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामोर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरमावल में आयोजित स्वस्थ नारी सशक्त परिवार शिविर के दौरान कही। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसरे ने बताया कि अभियान के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों को ग्रामीण क्षेत्रों में भेज कर महिलाओं की गर्भावस्था एवं प्रसव पूर्व जांच संबंधी सेवाओं सहित गैर संचारी रोगों डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, स्तन एवं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर सहित टीबी रोग स्क्रीनिंग , कुष्ठ रोग स्क्रीनिंग आदि की जांच उपचार सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है। 


शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरमावल में शिविर आयोजित कर महिलाओं को आवश्यक स्वास्थ्य एवं परामर्श चिकित्सा सेवाएं प्रदान की गई। शिविर में नेत्रहीनता नियंत्रण, वृद्धजन देखभाल, मुंह एवं दंत के रोग,  मानसिक रोग स्वास्थ्य, कैंसर, एनीमिया तथा,  सिकल सेल जांच, टी बी रोग,  क्षय स्क्रीनिंग,  गर्भवती महिलाओं की जांच , टीकाकरण,  पोषण,  एवं ई के वाय सी, अनमोल पंजीयन किया गया। कैंप में मेडिकल कॉलेज रतलाम एवं जिला अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ,  नाक कान गला विशेषज्ञ,  दंत रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, जनरल फिजिशन, चर्म रोग विशेषज्ञ ने सेवाएं दी ।

 

कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष साधना जायसवाल, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल जायसवाल, सरपंच प्रतिनिधी रमेश डिंडोर, शबरी मंडल अध्यक्ष विकास जैन, समाजसेवक अर्पित जैन, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश मंडलोई, बिरमावल मेडिकल ऑफिसर डॉ रविन अलावा, डॉ सत्येन्द्र राजावत, बिरमावल सेक्टर  सीएचओ, आशा कार्यकर्ता एवं  समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।