दिवाली और छठ पूजा त्यौहार को देखते हुए बांद्रा टर्मिनस एवं बढ़नी के बीच चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
रतलाम, 06 अक्टूबर (इ खबर टुडे)। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा दिवाली एवं छठ पूजा के त्योहारी सीज़न के दौरान उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से रतलाम मंडल से होकर बांद्रा टर्मिनस एवं बढ़नी स्टेशनों के बीच विशेष किराए पर एक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 05033/05034 बढ़नी-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल दोनों दिशाओं में 8-8 फेरे चलेगी।
ट्रेन संख्या 05033 बढ़नी-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक गुरुवार बढ़नी से 21:30 बजे प्रस्थान करेगी और शनिवार को 06:30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी। यह ट्रेन बढ़नी से 09 अक्टूबर से 27 नवंबर 2025 तक चलेगी। इस ट्रेन का रतलाम आगमन शुक्रवार को 19:20 बजे तथा प्रस्थान 19:30 बजे होगा
इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 05034 बांद्रा टर्मिनस-बढ़नी साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक शनिवार बांद्रा टर्मिनस से 09:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 22:15 बजे बढ़नी पहुँचेगी। यह ट्रेन बान्द्रा टर्मिनस से 11 अक्टूबर से 29 नवंबर, 2025 तक चलेगी। इस ट्रेन का रतलाम आगमन शनिवार को 20:15 बजे एवं प्रस्थान 20:25 बजे होगा।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, बयाना, ईदगाह आगरा, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बादशाह नगर, गोंडा और बलरामपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।