आज से चलेगी रतलाम होकर अमृतसर – मडगांव के मध्य साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
रतलाम, 27 दिसंबर (इ खबर टुडे)। शीतकालीन छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखकर रतलाम से होकर अमृतसर–मडगांव के मध्य स्पेशल ट्रेन संख्या 04694/04693 का परिचालन किया जाएगा।
पश्चिम रेलवे रतलाम मण्डल के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस ट्रेन का ठहराव 25 स्टेशनो पर रहेगा। गाड़ी संख्या 04694 अमृतसर–मडगांव स्पेशल, अमृतसर से 27 दिसम्बर 2025 तथा 01 जनवरी 2026 को 04.20 बजे चलेगी तथा अगले दिन 23.55 बजे मडगांव पहुँचेगी। इस ट्रेन का रतलाम आगमन आरंभिक स्टेशन से ट्रेन प्रस्थान के अगले दिन 00.35 बजे तथा प्रस्थान 00.45 बजे होगा।
इसी प्रकार, वापसी में गाड़ी संख्या 04693 मडगांव - अमृतसर स्पेशल, मडगांव से 29 दिसम्बर 2025 तथा 03 जनवरी 2026 को 08.00 बजे चलेगी तथा 04.30 बजे अमृतसर पहुँचेगी। इस ट्रेन का रतलाम आगमन आरंभिक स्टेशन से ट्रेन प्रस्थान के अगले दिन 07.20 बजे तथा प्रस्थान 07.30 बजे होगा।
यह विशेष ट्रेन दोनों दिशाओं में ब्यास, जालंधर सिटी, लुधियाना जंक्शन, अंबाला कैंट, पानीपत, दिल्ली सफदरजंग, मथुरा जंक्शन, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा जंक्शन, रतलाम जंक्शन, वडोदरा जंक्शन, सूरत, वसई रोड, पनवेल, रोहा, माणगांव, खेड़, चिपलून, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, कणकवली, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम, एवं करमली रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।
यात्रीगण ट्रेन संचालन से संबंधित नवीनतम जानकारी के लिए भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, यात्री रेल मदद ऐप अथवा 139 रेल मदद नंबर का उपयोग भी कर सकते हैं।

