Ratlam Weather Update: क्षेत्र में मौसम का मिजाज रविवार को बदल गया। दिनभर सूरज और बादलों के बीच लुकाछिपी का क्रम चलता रहा। इससे शहर और ग्रामीण अंचलों में उमसभरी गर्मी महसूस की गई। अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। सुबह 7 बजे से ही वातावरण में नमी महसूस होने लगी जिसने दिन चढ़ने के साथ उमस बढ़ा दी। सुबह 8 बजे के बाद सूर्य की किरणों ने तपिश बढ़ाई जो दोपहर तक और तीखी हो गई। दोपहर बाद आसमान पर घने बादल छा गए। बता दें कि पिछले 4 दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश शनिवार से थम गई है। वर्षा से किसानों के कई कार्य प्रभावित हो गए थे। बारिश थमने के साथ ही खेतों में नमी संतुलित हो चुकी है और किसानों ने गेहूं एवं लहसुन की बुवाई जैसे अपने स्के हुए काम शुरू कर दिए हैं।
हाल ही में 2 इंच से अधिक बारिश हो चुकी
मौसम विभाग के अनुसार बीते दिनों में दो इंच से अधिक वर्षा दर्ज की गई थी। 28 और 29 दिसंबर को हुई तेज बारिश के कारण कई खेतों में अब भी पानी भरा हुआ है। ऐसे खेतों में किसानों को सोयाबीन की फसल की कटाई करने में अभी भी कठिनाई हो रही है। खेतों में नमी घटने के साथ ग्रामीण इलाकों में फिर से कृषि गतिविधियों ने रफ्तार पकड़ ली है। किसान अब आने वाले रबी सीजन की तैयारी में जुट गए हैं और बेहतर मौसम की उम्मीद कर रहे हैं।


