Movie prime
 रतलाम / मतदाता बी. एल. ओ. को अपने मतदान केंद्र की जानकारी अवश्य दें, ताकि (SIR) कार्य आसानी से संपन्न हो सके :आर्ची हरित 
 
 

रतलाम, 07 नवंबर(इ खबर टुडे)। जिले के साथ ही शहर में भी  विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य हेतु बी.एल. ओ मतदाताओं के घर आकर मैपिंग हेतु जानकारी एकत्र कर रहे है। जिसमें आपसे किसी भी प्रकार के दस्तावेज प्राप्त नहीं किये जावेगें। मैपिंग करने के लिए ऐसी पुत्रवधू निर्वाचक जिनका पूर्व की (SIR) 2003 की सूची में नाम नहीं है उन्हें मैपिंग करने के लिए BLO app में Progeny, वंश बनाने के लिए 5 ऑप्शन आ रहे है। 

निर्वाचन, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी रतलाम शहर आर्ची हरित ने बताया कि Son, daughter, Grand Son, and Grand daughter एवं transgender ऐसे निर्वाचकों को सहयोग करने के लिए उनके माता पिता की जानकारी पूछी जा रही हैं जिनका नाम 2003 की (SIR) में था। उनके वंशज की 2003 की जानकारी आसानी से ढूढ़ी जा सके इसलिए उनसे रिकॉर्ड नहीं केवल मतदान केंद्र से संबंधित जानकारी का पता लगाने की कोशिश की जा रही है न कि डॉक्यूमेंट की। निर्वाचकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है, यदि जानकारी उपलब्ध नहीं करा पा रहे तो उनका निराकरण गणना पत्रक प्राप्ति के समय हो जाएगा। जानकारी है, तो बी एल ओ को अपने मतदान केंद्र की जानकारी अवश्य दे, ताकि कार्य आसानी से संपन्न हो सके।