जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत ग्राम सेजावता में प्राचीन बावड़ी की साफ- सफाई की गई
रतलाम 12 अप्रैल (इ खबर टुडे ) । जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत श्रेष्ठ नवनिर्माण फाउंडेशन के माध्यम से आदर्श ग्राम सेजावता में समिति के सदस्यों ने बावड़ी पर श्रमदान कर जल गंगा संवर्धन अभियान को आगे बढ़ाते हुए श्रमदान के माध्यम से प्राचीन बावड़ी की सफाई की।
इस अवसर पर विकासखंड समन्वयक शैलेंद्रसिंह सोलंकी ने बैठक में उपस्थित समिति सदस्यों से कहा कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए आयोजित इस अभियान में हम सब की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
नवांकुर संस्था सचिव नरेंद्र श्रेष्ठ ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यक्रम की भूमिका रखी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच गोपाल डाबी, उपसरपंच गणेश मालवीय, ग्राम पंचायत सचिव, सहायक सचिव, प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष कृष्णेन्द्र सिंह, कालूपूरी गोस्वामी, युवराज, सुनील, करण, नेतृत्व विकास पाठ्यक्रम के परामर्शदाता राजेश सोलंकी, धनपाल शर्मा, सुनील बैरागी सहित ग्राम के सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।