Movie prime

 मुख्यमंत्री डॉ यादव के निर्देशानुसार स्वच्छ जल अभियान अंतर्गत जिले के नगरीय निकायों में “जल सुनवाई“ का आयोजन किया गया

 ’“स्वच्छ जल“ अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के निर्देशन में किया जा रहा है’
 
 रतलाम जिले मे 8 नगरीय निकायों में हुई  जल सुनवाई
 

रतलाम 13 जनवरी(इ खबर टुडे )। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गत शनिवार को जल सुरक्षा, जल संरक्षण और जल सुनवाई के महती उद्देश्य के लिये “स्वच्छ जल “ अभियान की प्रदेश स्तरीय शुरुआत की थी। अभियान का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाना है। 

स्वच्छ जल अभियान दो चरणों में 31 मई तक निरंतर चलेगा। अभियान में जहां कहीं पाइपलाइन में लीकेज हैं उन्हें सुधारते हुए आम जनता को स्वास्थ्य की दृष्टि से सुरक्षित और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा।

      

स्वच्छ जल अभियान अंतर्गत “जल सुनवाई” आयोजित की जा रही है  जिससे आम जनता को  सुनवाई का हक और साफ़ पेयजल सुनिश्चित हो। अभियान अंतर्गत हर मंगलवार  “जल सुनवाई” होगी । 

पेयजल की समस्या से संबंधित आवेदन पत्र का निराकरण समय-सीमा में कर निराकरण से आवेदक को अवगत करवाया जाएगा। अभियान अंतर्गत ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में स्वच्छ जलप्रदाय सुनिश्चित किया जाएगा।

      
 कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के निर्देशानुसार पी ओ डूडा अरुण पाठक के मार्गदर्शन में  रतलाम जिले में “स्वच्छ जल“ अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। 

अभियान अंतर्गत मंगलवार को जिले के 8 निकायो  में  ’जल सुनवाई’ आयोजित की गई । जल सुनवाई में कुल 29 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 24 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया एवं 5 शिकायतो पर कार्यवाही की जा रही है।