Movie prime

रतलाम / पुलिस ने "ऑपरेशन मुस्कान" के अंतर्गत एक माह में 70 अपहृत / गुमशुदा बालक–बालिकाएँ तलाश कर परिजनों को लौटाई मुस्कान 

नौ माह के भीतर अभी तक 383 बालिकाओं एवं 40 बालकों को खोजकर किया गया परिजनों के सुपुर्द
 
 
 

रतलाम,08 अक्टूबर (इ खबर टुडे)। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के मार्गदर्शन में रतलाम जिले में गुम एवं अपहृत बालक–बालिकाओं की तलाशी हेतु ऑपरेशन मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है।

जिले में घटित होने वाले नाबालिग बच्चों से संबंधित अपराधों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों एवं अनुविभागीय अधिकारियों को विशेष रूप से गुमशुदा एवं अपहृत बालक–बालिकाओं की खोजबीन कर शीघ्र तलाश करने के निर्देश प्रदान किए गए है।

इसी खोजबीन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम (ग्रामीण) के मार्गदर्शन एवं सभी थाना प्रभारियों के नेतृत्व में वर्ष के दौरान जिले में विशेष अभियान चलाया गया।

अभियान के अंतर्गत
▪️सायबर सेल, जेएबी शाखा एवं थाना स्तर पर विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया।

▪️परिजनों के कथन, तकनीकी जानकारी एवं मुखबिर तंत्र की सहायता से गुम / अपहृत बच्चों की तलाशी की गई।

▪️प्रदेश ही नहीं बल्कि मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान एवं अन्य राज्यों से भी बच्चों को सुरक्षित तलाश किया गया।

दिनांक 1 जनवरी 2025 से 30 सितम्बर 2025 तक की उपलब्धि
▪️कुल 423 बालक बालिका सुरक्षित तलाश किए गए। 

▪️तलाश किए गए बच्चों को विधिसम्मत कार्यवाही कर सुरक्षित परिजनों को सौंपा गया।

माहवार स्थिति
▪️ जुलाई माह में 03 बालक, 26 बालिका सहित कुल 29 बच्चों को तलाश किया।
▪️अगस्त माह में 02 बालक, 25 बालिका सहित कुल 27 बच्चों को तलाश किया।
▪️सितंबर माह में 6 बालक, 64 बालिका सहित कुल 70 बच्चों को तलाश किया।
▪️1 जनवरी से अभी तक 40 बालकों एवं 383 बालिकाओं सहित कुल 423 अपहृत बालक / बालिकाओं को खोजा गया। 
▪️1 जनवरी से 30 सितंबर तक  319 बालिकाओं के अपहरण के प्रकरण दर्ज हुए जबकि इस अवधि में 383 बालिकाओं को तलाश किया गया। पूर्व से अपहृत बालिकाओं को खोजने हेतु भी विशेष प्रयास कर खोजने के प्रयास किए जा रहे है।

रतलाम पुलिस की प्राथमिकता
▪️बच्चों की सुरक्षा एवं संरक्षण सुनिश्चित करना।
▪️गुमशुदा या अपहृत बच्चों को शीघ्र खोजकर परिजनों से मिलाना।
▪️समाज में बच्चों की सुरक्षा के प्रति जागरूकता एवं विश्वास कायम करना।