रतलाम से होकर चलेगी गाड़ियां
रतलाम,16 अक्टूबर (इ खबर टुडे)।आगामी त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए तथा उन्हें सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जोधपुर और बान्द्रा टर्मिनस के बीच विशेष ट्रेन चलाई जाएगी जो रतलाम मंडल पर ठहराव के साथ गुजरेगी। गाड़ी संख्या 04825/04826 जोधपुर बान्द्रा टर्मिनस जोधपुर सुपरफास्ट स्पेशल दोनों दिशाओं में कुल 2-2 फेरे चलेगी।
गाड़ी संख्या 04825 जोधपुर बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल, जोधपुर से 22 एवं 29 अक्टूबर 2025 दिन बुधवार को सायं 17.30 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को सायं 18.20 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुँचेगी। इस ट्रेन का रतलाम आगमन गुरुवार को प्रात: 07.50 बजे एवं प्रस्थान 08.00 बजे होगा।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04826 बान्द्रा टर्मिनस जोधपुर सुपरफास्ट स्पेशल 23 एवं 30 अक्टूबर 2025 दिन गुरुवार को बान्द्रा टर्मिनस से 21.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शुक्रवार को 21.45 बजे जोधपुर पहुँचेगी। इस ट्रेन का रतलाम आगमन शुक्रवार को प्रात: 08.06 बजे एवं प्रस्थान 08.16 बजे होगा।
यह विशेष ट्रेन दोनों दिशाओं में गोटन, मेड़ता रोड, रेन, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावा सिटी, फुलेरा, जयपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, रतलाम, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच शामिल होंगे।
हिसार-वलसाड के मध्य चलेगी विशेष ट्रेन
रतलाम, 16 अक्टूबर।आगामी त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए तथा उन्हें सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हिसार और वलसाड के बीच विशेष ट्रेन चलाई जाएगी जो रतलाम मंडल पर ठहराव के साथ गुजरेगी।। गाड़ी संख्या 04727/04728 हिसार-वलसाड-हिसार स्पेशल दोनों दिशाओं में कुल 4-4 फेरे चलेगी।
गाड़ी संख्या 04727 हिसार वलसाड स्पेशल, हिसार से तत्काल प्रभाव से 15 नवम्बर 2025 तक प्रत्येक बुधवार को दोपहर 12.05 बजे प्रस्थान करेगी और
गुरुवार को 11.30 बजे वलसाड पहुँचेगी। रतलाम मंडल में यह ट्रेन चित्तौड़गढ़ (23.15/23.20, बुधवार), नीमच (00.20/00.22, गुरुवार), मंदसौर (01.10/01.12), रतलाम (03.15/03.25) एवं दाहोद (05.22/05.24) स्टेशन पर ठहरेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09728 वलसाड हिसार स्पेशल तत्काल प्रभाव से 06 नवंबर 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को वलसाड से 14.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शुक्रवार को 14.05 बजे हिसार पहुँचेगी। इसका रतलाम मंडल में ठहराव दाहोद (19.46/19.48, गुरुवार), रतलाम (21.20/21.30), मंदसौर
(22.48/22.50), नीमच (23.29/23.31) एवं चित्तौड़गढ़ (01.30/01.35, शुक्रवार) स्टेशनों पर रहेगा।
यह विशेष ट्रेन दोनों दिशाओं में हांसी, भिवानी, चरखी दादरी, रेवाड़ी, नारनौल, रिंगस, फुलेरा, किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, दाहोद, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत एवं नवसारी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी कम सेकंड एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच शामिल होंगे।
यात्रियों से अनुरोध है कि कोच एवं ट्रेन संचालन संबंधी नवीनतम जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in वेबसाइट, रेल मदद ऐप अथवा 139 रेल मदद नंबर का उपयोग करें।