एमडी और ब्राउन शुगर के साथ पकड़े गए दो तस्कर रिमांड पर, खरीदार आरोपी जेल भेजा गया
Ratlam News: रतलाम के माणकचौक थाना पुलिस ने गुलाब शाह दरगाह रोड पर कार्रवाई करते हुए ड्रग्स के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें दो आरोपी नशा बेचने आए थे, जबकि एक आरोपी खरीदने आया था।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अनिल प्रजापत निवासी अरनोद और शकील खान निवासी कोटड़ी (राजस्थान) को पकड़ा। अनिल के पास से 11 ग्राम एमडी (मूल्य 1.65 लाख रुपये) और शकील के पास से 3 ग्राम ब्राउन शुगर (मूल्य 40 हजार रुपये) बरामद की गई। वहीं, नशा खरीदने आए अख्तर हुसैन निवासी ओझाखाली को भी गिरफ्तार किया गया।
तीनों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने अनिल और शकील को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिए। जबकि खरीदार आरोपी अख्तर हुसैन को जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी शिवनाथ सिंह राठौड़ ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के आधार पर सप्लाई चैन और अन्य संपर्कों की जांच की जा रही है। पुलिस अब ड्रग्स नेटवर्क की विस्तृत पड़ताल कर रही है।