रतलाम / जमींन बटवारे में दो भाइयो में विवाद, जमकर हुई हाथापाई (देखिये वीडियो)
Updated: Dec 12, 2025, 17:07 IST
रतलाम, 12 दिसंबर (इ खबर टुडे)। जिले के नामली थाना क्षैत्र अंतर्गत दो भाइयो में जमींन बटवारे की बात को लेकर जमकर मारपीट हो गई। मारपीट का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। दोनों पक्ष थाने पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों पक्ष पर अपराधिक प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार नामली के सेमलिया रोड पर जमीन बटवारे की बात को लेकर दो भाइयों में जमकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों भाई गणपत लाल राठौड़ और बाबूलाल राठौड़ अपने पुत्र के साथ आपस में जमकर हाथापाई करने लगे। हाथापाई का वीडियो पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो की जमकर वायरल हो रहा है। दोनों पक्ष घायल अवस्था में नामली थाना पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने दोनों पक्ष पर प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

