Movie prime
 एमडी ड्रग के साथ दो आरोपी गिरफ्तार,आरोपी के लव जेहाद में लिप्त होने की आशंका
 
 

रतलाम,3 नवंबर (इ खबरटुडे)। शहर की स्टेशन रोड पुलिस ने बीती रात महूरोड स्थित सम्यक रेसीडेन्सी के समीप कार में सवार दो युवकों के कब्जे से प्रतिबन्धित ड्रग एमडीएमए बरामद किया। गिरफ्तार किए गए आरोपी के लव जेहाद में लिप्त होने की चर्चाएं भी सामने आई है। पुलिस ने फिलहाल दोनो आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध लव जेहाद का प्रकरण दर्ज करने को लेकर हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता बीती देर रात तक पुलिस अधिकारियों से चर्चाएं करते रहे,लेकिन फिलहाल ऐसी कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक,मुखबिर से मिली एक विश्वसनीय सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सम्यक रेसीडेन्सी के पास खडी एक सिल्वर कलर की टोयोटा कार न.जीजे 01-आरबी-9458 में बैठे दो व्यक्तियों को पकडा और इनकी तलाशी ली गई। तलाशी में एक व्यक्ति की कार्गो पेन्ट में घुटने के पास वाली जेब से प्लास्टिक की थैली में रखा 3.71 ग्र्राम अवैध एमडीएमए ड्रग बरामद हुआ। उक्त व्यक्ति से नाम पूछे जाने पर उसने अपना नाम कयामुद्दीन पिता नसुरीद्दीन  खान नि.हाट रोड वेदव्यास कालोनी बताया। इसके साथी ने अपना नाम इमरान उर्फ इमरान सुपर पिता मेहमूद हुसैन नि.शहर सराय बताया। 

पुलिस ने दोनो आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 8 और 22 के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक इमरान सुपर के लव जेेहाद में लिप्त होने की जानकारी सामने आने के बाद हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता सक्रिय हो गए और देर रात तक पुलिस अधिकारियों से लव जेहाद का प्रकरण दर्ज करने की मांग करते रहे।

सामने आई जानकारी के मुताबिक आरोपी इमरान सुपर वैसे तो शहर सराय क्षेत्र का निवासी है,लेकिन पिछले तीन चार वर्षोे से उसे सम्यक रेसीडेन्सी के एक ब्लाक में एक फ्लैट भी किराये पर ले रखा है। इस फ्लेट में उसके साथ एक हिन्दू युवती के लिव इन रिलेशन में रहने की चर्चाएं है। बताया जाता है कि इमरान सुपर पूर्व में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे का पदाधिकारी भी रह चुका है और इसके अलावा पूर्व में उसके विरुद्ध पाक्सो एक्ट का प्रकरण भी दर्ज हो चुका है। बताया जाता है कि इमरान के साथ रहने वाली युवती शादीशुदा होकर अपने पति को छोड चुकी है।  हिन्दू युवती को अपने साथ रखने के चलते हिन्दूवादी संगठनों को आशंका है कि इमरान लव जेहाद के काम में लिप्त है और इसी के चलते उसके खिलाफ लव जेहाद का प्रकरण दर्ज करने की मांग की जा रही थी। इस बात की भी आशंका है कि उक्त महिला भी ड्रग के कारोबार में लिप्त हो सकती है।

हांलाकि अबतक इमरान सुपर के खिलाफ लव जेहाद का कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस इस एंगल की जांच कर रही है।