जावरा पुलिस की बड़ी सफलता,बीस लाख की अवैध एमडी ड्रग के साथ दो आरोपी गिरफ्तार,ड्रग खरीदने वाले आरोपी की तलाश जारी
रतलाम,7 मई (इ खबर टुडे)। जिले में नशीले पदार्थो के कारोबार के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में जावरा पुलिस ने बड़ी उपलब्धि अर्जित की है। जावरा पुलिस ने अवैध ड्रग एमडी की तस्करी करते आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बीस लाख रु मूल्य की 200 ग्राम एमडी जब्त की है। इस मामले में एमडी जिस व्यक्ति को दी जाना थी उसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कंट्रोल रूम पर आयोजित प्रेस वार्ता में इस उपलब्धि की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि
जावरा शहर थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह जादौन के मागर्दशन मे सउनि सगीर खान ने मुखबिर से मिली एक सुचना के आधार पर अपनी टीम के साथ मंगलवार को महु नीमच फोरलेन रोड जावरा पर स्थित पटेल होटल के सामने से आरोपी कमलेश जैन पिता पुनमचन्द्र जैन जाति जैन उम्र – 51 साल निवासी शास्त्री नगर रतलाम व साबीर खान पिता मेहमुद खान जाति पठान उम्र 27 साल निवासी डाट की पुल रतलाम को अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स 200 ग्राम किमती 20 लाख व एक सफेद रंग की स्वीफ्ट कार क्र MP- 43 ZA/7047 के साथ गिरफ्तार किया ।
उक्त मामले में थाना जावरा पर अप.क्रं- 168/2025 धारा- 8/22,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपीयो से पुछताछ मे उक्त अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स सुनील सूर्या निवासी शास्त्री नगर रतलाम को देना बताया । सुनील सुर्या के संबंध मे जानकारी मिली कि आरोपी के विरुध्द कई गंभीर प्रवृत्ती के अपराध पंजीबध्द है जिसके संबंध मे जानकारी एकत्रित की जा रही है । आरोपीयो को न्यायालय पेश कर आरोपीयो का पीआर प्राप्त कर आरोपीयो से अवैध मादक पदार्थ के सम्बंध मे पुछताछ जारी है ।
गिरफ्तार आरोपी
01. कमलेश जैन पिता पुनमचन्द्र जैन जाति जैन उम्र – 51 साल निवासी शास्त्री नगर रतलाम
02. साबीर खान पिता मेहमुद खान जाति पठान उम्र 27 साल निवासी डाट की पुल रतलाम
फरार आरोपी
01. सुनील सूर्या निवासी शास्त्री नगर रतलाम
जप्त मश्रुका
01 एक प्लास्टिक थैली मे भरा 200 ग्राम मादक पदार्थ MD ड्रग्स किमती 20,00,000/- रुपये
02 एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार क्र MP- 43 ZA/7047 जिसका चेंचीस नम्बर MBH CZCB 3SNHA79550 व इंजिन नम्बर K1ZNP1287078 किमती 700000 रुपये करीब कुल किमती मश्रुका 27,00,000/- (सत्ताईस लाख रुपये )
सराहनीय भुमिका
अवैध मादक पदार्थ जब्त करने में निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन, सउनि. सगीर खान , प्रआर मनमोहन शर्मा (सायबर सेल रतलाम), प्रआर.जाकिर खान , प्रआर.अजय कुमार दुबे ,प्रआर.मृदंग सातपुते,आर. राधेश्याम चोहान,आर. यशवन्त जाट, आर. रवि कुमार, आर. रामप्रसाद मीणा, आर. चन्द्रपालसिह, आर. सुरेन्द्र सिह, आर. राजेश पंवार ,आर.अभय चोहान ,आर. जीवन विश्वकर्मा, आर. सुगडसिह, आर. शैलेन्द्रसिह ,आर. नारायणसिह ,आर. सोनपाल राय , आर. देवेन्द्र शर्मा, आर. मोहित नोगिया, आर. रणजीत सिह , आर. विष्णुसिह एवं आर तुषार की सराहनीय भुमिका रही है।