रतलाम / डिजायर कार में 15 पेटी अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
रतलाम, 20 जनवरी (इ खबर टुडे)। जिले के सैलाना थाना क्षैत्र अंतर्गत पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर कार में अवैध शराब की तस्करी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से देशी और बियर की कूल 15 पेटी अवैध शराब को जप्त किया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर सुचना के आधार पर पुलिस ने रविवार सोमवार दरमियान रात को कोटडा से केदारेश्वर रोड़ ग्राम कोटडा से एक सफेद रंग की डीजायर कार में अवैध शराब की तस्करी करते हुए आरोपी शंकर पिता रमेश कटारा भील 26 वर्षीय निवासी ग्राम पागडिया मोवडी तहसील सैलाना, पवन पिता रायसिंह वसुनिया भील 24 वर्षीय निवासी ग्राम पागडिया मोवडी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों से 11 पेटी देशी प्लेन शराब कीमती 41250/- रु. व 04 पेटी बीयर केन (डिब्बे) किमती 11500 रुपये व एक सफेद रंग की डीजायर कार मारुती कम्पनी जिसका नम्बर MP43CB1437 की कीमती 800000 को बरामद किया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अवैध शराब के स्त्रोत के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है।

