‘‘माटी गणेश-सिद्ध गणेश” अभियान के अंतर्गत पीएम श्री एक्सीलेंस कॉलेज रतलाम में प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न
रतलाम, 25 अगस्त (इ खबर टुडे)। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित “माटी गणेश -सिद्ध गणेश” अभियान के अंतर्गत पीएम श्री एक्सीलेंस कॉलेज रतलाम के ज्ञान भवन सभागार में सोमवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, जल स्रोतों की शुद्धता और पारंपरिक संस्कृति को बढ़ावा देना है।
कार्यशाला के मुख्यातिथि पर्यावरण विद् एवं वन मंत्रालय उच्च स्तरीय समिति सदस्य खुशाल सिंह पुरोहित, विशेष अतिथि महर्षि पं. संजय शिवशंकर दवे, प्राचार्य व्हाय.के. मिश्रा, परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, मिटटी गणेश प्रतिमा मास्टर ट्रेनर श्री योगेश जाट, समाजसेवी सतीश टांक, पंतजलि युवा भारत जिला प्रभारी विशाल वर्मा, प्रो. श्रीमति सुशीला आर्य, प्रो. श्रीमति अल्का कुलश्रेष्ठ रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पर्यावरणविद् एवं वन मंत्रालय की उच्च स्तरीय समिति के सदस्य श्री खुशाल सिंह पुरोहित ने बताया कि “त्यौहार केवल उत्सव नहीं, बल्कि उत्तरदायित्व भी हैं, माटी के गणेश का चयन पर्यावरण और जल संरक्षण की दिशा में एक प्रभावी कदम है, ” उन्होंने मिट्टी से बनी प्रतिमाओं को प्रकृति के चक्र का सम्मान बताया।
विशेष अतिथि महर्षि पं. संजय शिवशंकर दवे ने कहा कि “धार्मिक आयोजनों में पर्यावरणीय जिम्मेदारी भी आवश्यक है। माटी के गणेश समाज में जागरूकता का संदेश प्रसारित करते हैं।”
परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय ने अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि परिषद द्वारा प्रदेशभर में यह अभियान चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य प्लास्टर ऑफ पेरिस (पीओपी ) की मूर्तियों की जगह प्राकृतिक मिट्टी से बनी पर्यावरण हितैषी मूर्तियों को बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर श्री योगेश जाट ने विद्यार्थियों को मिट्टी से गणेश प्रतिमा निर्माण का प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण में सैकड़ों छात्र-छात्राओं और स्टाफ ने सहभागिता की और स्वयं प्रतिमाएं बनाईं।
कार्यशाला में बडी संख्या में छात्र छात्राऐं एवं स्टॉफ उपस्थित रहें, कार्यक्रम का संचालन प्रो. श्रीमती सुशीला आर्य ने किया एवं आभार प्रदर्शन प्रो. श्रीमती अल्का कुलश्रेष्ठ ने किया। यह कार्यशाला विद्यार्थियों में रचनात्मकता, पर्यावरणीय चेतना और सांस्कृतिक जुड़ाव को मजबूत करने में सफल रही,सभी छात्रों को एमपी माय जीओवी पोर्टल पर शपथ कराई गई।